खीरी कांड: अभियोजन ने पेश किया 17 वां गवाह, हुई जिरह
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर खीरी कांड में पूर्वमंत्री पुत्र आशीष समेत 14 आरोपियों के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई में गुरुवार को अभियोजन ने अपना 17वां गवाह पेश किया। बचाव पक्ष ने गवाह से जिरह की, लेकिन यह पूरी नहीं हो सकी।...

लखीमपुर। खीरी कांड में पूर्वमंत्री पुत्र आशीष समेत 14 आरोपियों के खिलाफ चल रहे मुकदमे में गुरुवार को अभियोजन ने अपने सत्रहवें गवाह को पेश कर उसके बयान दर्ज कराये। बचाव पक्ष ने गवाह से जिरह की। जिरह पूरी नहीं हो सकी इसलिए मामले की सुनवाई कर रहे एडीजे देवेंद्र नाथ सिंह ने जिरह जारी करते हुए शेष जिरह के लिए 18 अप्रैल की तारीख नियत कर दी। शुक्रवार को बचाव पक्ष के अधिवक्ता गवाह से फिर जिरह करेंगे। जिला शासकीय अधिवक्ता अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि तीन अक्टूबर 2021 को हुए खीरी कांड में हुई चार किसानों और एक पत्रकार की मौत के मामले में पूर्वमंत्री पुत्र आशीष समेत 14 आरोपियों के खिलाफ चल रहे मुकदमे में अभियोजन के 16 गवाह पेश हो चुके हैं। गुरुवार को अभियोजन ने अपने सत्रहवें गवाह के रूप में सिमरनजीत को पेश कर उसके बयान दर्ज कराए। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने गवाह से जिरह की। लेकिन जिरह पूरी नहीं हो पाई इसलिए मामले की सुनवाई कर रहे एडीजे देवेन्द्रनाथ सिंह ने जिरह जारी करते हुए शेष जिरह के लिए 18 अप्रैल की तारीख नियत कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।