महाविद्यालय में कुल 1094 में से 1087 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में युवराजदत्त महाविद्यालय में शनिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय की सम सेमेस्टर परीक्षा संपन्न हुई। 1094 परीक्षार्थियों में से 1087 ने परीक्षा दी। सभी परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के बाद प्रवेश दिया...

लखीमपुर, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय की सम सेमेस्टर परीक्षा के तहत युवराजदत्त महाविद्यालय में शनिवार को बीए, बीकॉम और एलएलबी के विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन पालियों में कराई गईं। कुल 1094 परीक्षार्थियों में से 1087 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 7 अनुपस्थित रहे। सभी परीक्षार्थियों को कक्ष में प्रवेश से पहले सघन तलाशी के बाद अंदर जाने दिया गया। परीक्षा कक्षों में पूरी सतर्कता बरती गई और सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रहीं। प्राचार्य प्रो. हेमंत पाल ने बताया कि विश्वविद्यालय एवं शासन की मंशा के अनुरूप महाविद्यालय नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है। शनिवार को तीनों पालियों में महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ. सुभाष चन्द्रा के नेतृत्व में चार सदस्यीय सचल दल की निगरानी में परीक्षा पूरी हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।