टीम भावना से काम करे अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी : अजय
Lakhimpur-khiri News - निघासन में बुधवार को तहसील अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। सिविल जज देवांशु सैनी और बार कौंसिल सदस्य अजय शुक्ल ने इस समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ वकीलों को...
निघासन। बुधवार को तहसील अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। निघासन सिविल जज देवांशु सैनी और बार कौंसिल सदस्य अजय शुक्ल ने पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई। कार्यक्रम में वरिष्ठ वकीलों और अच्छे जूनियरों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि निघासन के सिविल जज जूनियर डिवीजन देवांशु सैनी और विशिष्ट अतिथि बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष तथा सदस्य अजय शुक्ल ने मां सरस्वती के चित्र का पूजन कर व दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष अंबरीश श्रीवास्तव और मंत्री टीएल यादव को सिविल जज ने तथा बाकी पदाधिकारियों को अजय शुक्ल ने शपथ दिलाई। निघासन सिविल बार अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता ने छह नए वकीलों को बेस्ट जूनियर अवार्ड दिया। चुनाव कराने वाले तीनों अधिकारियों और पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। वकीलों को संबोधित करते हुए अजय शुक्ल ने निघासन तहसील को अपने लिए तीर्थ जैसा बताया। उन्होंने पदाधिकारियों को टीम भावना से काम करने की सलाह दी। जिले की एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार त्रिवेदी ने नारदजी को सबसे पहला वकील बताया जो सभी हर प्रकार की मुकदमों की पहली करते थे विशेष अतिथि विधायक शशांक वर्मा ने भी आम लोगों का पहला संपर्क वकीलों से होने की बात कही। साथ ही वकीलों को सहयोग करने का आश्वासन दिया। जिला अधिवक्ता संघ मंत्री राजीव पांडे ने नई कार्यकारिणी को पूर्व पदाधिकारियों से भी अच्छा प्रदर्शन करने की आशा की। वकीलों के सम्मान के लिए काम करने का वादा किया। इसमें जिला वकील संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बालस्टर पांडे, संयुक्त मंत्री प्रभाकर मिश्र, तहसीलदार भीमचंद, नायब तहसीलदार हरीराम और कोतवाल महेश चंद्र समेत तमाम वकील शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।