Police Arrest Two Youths for Motorcycle Theft in Nighasan पुलिस ने पकड़े दो बाइक चोर, चोरी की तीन बाइक बरामद, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsPolice Arrest Two Youths for Motorcycle Theft in Nighasan

पुलिस ने पकड़े दो बाइक चोर, चोरी की तीन बाइक बरामद

Lakhimpur-khiri News - निघासन में पुलिस ने बिना कागजात के बाइक सवार दो युवकों को रोका। पूछताछ में पता चला कि बाइक चोरी की है। उनकी निशानदेही पर गन्ने के खेत से दो और चोरी की बाइकें बरामद हुईं। दोनों युवकों के खिलाफ पहले से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 28 March 2025 12:14 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने पकड़े दो बाइक चोर, चोरी की तीन बाइक बरामद

निघासन। गाड़ियों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को रोका। बाइक के कोई कागज न होने से शक की वजह से पूछताछ में बाइक चोरी की निकली। उनकी निशांदेही पर पुलिस ने गन्ने के खेत से दो और बाइकें बरामद कीं। दोनों के खिलाफ चोरी आदि के कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। कोतवाल महेश चंद्र ने बताया कि बुधवार शाम एसआई आदित्य और राजेश सिंह सिपाहियों के साथ सिंगाही रोड पर सहतेपुरवा मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों को उन्होंने रोका। दोनों ने मुड़कर वापस जाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए। वे बाइक के कोई कागज नहीं दिखा पाए। पूछताछ में पता चला कि वे जिस बाइक पर सवार थे, वह चोरी की थी। इस पर उनको हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने अपने नाम धौरहरा कोतवाली के लबेदपुर गांव निवासी साजिद तथा निघासन कोतवाली के लालपुर गांव निवासी छोटू उर्फ अली हुसैन बताए। उन्होंने कई और बाइक चुराने की बात कुबूल की। उनकी निशांदेही पर कृपाकुंड गांव को जाने वाले कच्चे रास्ते के पास गन्ने के एक खेत में छिपाकर रखी गई दो और बाइक बरामद हुईं। उन्होंने तीनों बाइक कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग जगहों से चुरानी कुबूल कीं। इन चोरियों के संबंध में निघासन में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। चोरी की बाइकें बरामद होने के बाद दोनों के खिलाफ चोरी का माल रखने की धारा भी बढ़ा दी गई है। छोटू के खिलाफ निघासन में वर्ष 2009 में संदिग्ध आचरण की कार्रवाई की गई थी। आरोपी साजिद के खिलाफ कोतवाली सदर और फूलबेहड़ में चोरी व चोरी का माल बरामद होने आदि के पांच मुकदमे दर्ज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।