आज सुबह तीन घंटे बाधित रहेगी बिजली सप्लाई
Lakhimpur-khiri News - पलियाकलां, संवाददाता। दाता। विद्युत विभाग का काम चलने के कारण पलिया सहित नौ बिजली घरों में रविवार को सुबह नौ से बारह बजे तक करीब तीन घंटे बिजली सप्ला

पलियाकलां, संवाददाता। विद्युत विभाग का काम चलने के कारण पलिया सहित नौ बिजली घरों में रविवार को सुबह नौ से बारह बजे तक करीब तीन घंटे बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। इस सम्बन्ध में बिजली विभाग के द्वारा सूचना जारी कर उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है। जानकारी देते हुए 132 ट्रांसमिशन जेई संत राम वर्मा ने बताया कि निघासन से पलिया के लिए 132 केवीए चल रहे नई लाइन के विभागीय कार्य करने के कारण 11 मई सुबह नौ से दोपहर बारह बजे तक पलिया टाउन, पलिया ग्रामीण, मझगई, बनकटी, दुधवा, भीरा, बिजुआ, सम्पूर्णानगर, महंगापुर एसएसबी गदनिया सहित सभी उपकेंद्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।