बारिश का नाम नहीं, फिर भी जलभराव से निकल रहे लोग
Lakhimpur-khiri News - शिव कॉलोनी और कमलापुर के निवासियों को गंदगी और जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। चोक नालियों और गंदे पानी के भराव से स्थानीय लोग परेशान हैं। नगर पालिका और सभासदों की उदासीनता के कारण स्थिति...

शहर की शिव कॉलोनी और कमलापुर के लोग इन दिनों गंदगी और जलभराव की समस्या से परेशान हैं। चोक नालियों और सड़कों पर भरे गंदे पानी ने यहां के निवासियों की जिंदगी मुश्किल कर दी है। लगातार शिकायतों के बावजूद पालिका प्रशासन और स्थानीय सभासदों की उदासीनता से हालात बद से बदतर हो गए हैं। शहर के मोहल्ला शिव कॉलोनी और कमलापुर में गंदगी और जलभराव ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। चोक नालियों और पानी के भराव के चलते इन इलाकों की गलियां कीचड़ में तब्दील हो गई हैं। जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इन मोहल्लों की कुछ सड़कें बॉर्डर लाइन पर स्थित हैं, जो शिव कॉलोनी और कमलापुर को जोड़ती हैं। इस कारण इन सड़कों और नालियों की जिम्मेदारी दोनों क्षेत्रों के सभासदों के बीच उलझकर रह जाती है। नतीजतन, नालियों की सफाई और सड़कों की मरम्मत जैसे जरूरी काम लंबे समय से अटके हुए हैं। लगातार गंदे पानी के भराव से सड़कों पर बदबू फैल रही है। मोहल्ले में बच्चों और बुजुर्गों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासी ने बताया कि पानी के भराव से सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। बदबू और गंदगी से घरों के अंदर रहना भी दूभर हो गया है। लोगों का कहना है कि बार-बार नगर पालिका और सभासदों को शिकायत करने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। मोहल्ले के निवासी बताते है कि कई बार अधिकारियों से समाधान की गुहार लगाई पर आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।