Reviving Inactive Women s Groups in Lakhimpur for Increased Income जिले के 1175 समूह हैं नि​ष्क्रिय, विभाग करेगा सक्रिय, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsReviving Inactive Women s Groups in Lakhimpur for Increased Income

जिले के 1175 समूह हैं नि​ष्क्रिय, विभाग करेगा सक्रिय

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिलाओं के 25,000 समूह गठित किए गए हैं। हाल ही की समीक्षा में 1175 समूह निष्क्रिय पाए गए हैं। उपायुक्त जीतेंद्र मिश्रा ने बताया कि इन समूहों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 14 April 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
जिले के 1175 समूह हैं नि​ष्क्रिय, विभाग करेगा सक्रिय

लखीमपुर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं के समूह बनाकर उनको रोजगार से जोड़ने के लिए समूहों का गठन किया गया है। समूहों से जुड़कर महिलाएं काम कर रही हैं। इससे उनकी आमदनी बढ़ रही है। वहीं समीक्षा में पता चला कि जिले के 1175 समूह ऐसे हैं जो निष्क्रय हैं। समूह का गठन होने के बाद इन समूहों ने काम नहीं किया। विभाग अब इनको फिर से सक्रिय करेगा। उपायुक्त स्वत: रोजगार जीतेन्द्र मिश्रा ने बताया कि जिले में 25 हजार से ज्यादा समूह गठित हैं। समीक्षा में पता चला कि जिले के 1175 समूह ऐसे हैं निष्क्रिय हैं। इनमें सबसे ज्यादा निष्क्रिय समूह बेहजम ब्लॉक में हैं। डीसी एनआरएलएम ने बताया बेहजम ब्लाक में 262 समूह निष्क्रिय हैं। बिजुआ में 227, लखीमपुर में 199, फूलबेहड़ में 135, बांकेगंज में 117 समूह निष्क्रिय हैं। इन समूहों को सक्रिय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा इन समूहों में नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा जिससे समूह सक्रिय हो सकें। डीसी एनआरएलएम जीतेंद्र मिश्रा ने यह भी बताया कि निष्क्रिय समूहों को सक्रिय करने के लिए बैंक सखी, समूह सखियों के साथ ही बीएमएम (ब्लॉक मिशन मैनेजर) को निर्देश दिए गए हैं। समूह सक्रिय होकर काम करेंगे तो उनकी आमदनी बढ़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।