बाइक पर स्टंट न करने की दिलाई गई शपथ
Lakhimpur-khiri News - बाबे के पब्लिक इंटर कॉलेज चपरतला में सड़क सुरक्षा पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने और हेलमेट पहनने की शपथ दिलाई गई। प्रवर्तन अधिकारी डॉ. कौशलेंद्र सिंह ने सड़क...

चपरतला। बाबे के पब्लिक इंटर कॉलेज चपरतला में सड़क सुरक्षा को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों को जानकारी देते हुए यातायात नियमों का पालन करने बिना हेलमेट में घर के सदस्यों को वाहन न चलाने एवं बाइक आदि से स्टंट न करने की शपथ दिलाई। प्रवर्तन अधिकारी डॉक्टर कौशलेंद्र सिंह ने सड़क सुरक्षा के तहत नियमों का पालन और चोरी छुपे बाइक से स्कूल न आने की विद्यार्थियों को शपथ दिलाई एवं बताया कि सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा मौतें हो रही है। लेकिन उसके बाद भी हम लोग नहीं जाग रहे हैं। बढ़ते वाहनों के चलते हम लोगों को ज्यादा जल्दबाजी कहीं ना कहीं नुकसानदायक साबित हो रही है। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य दीपा चौहान कोषाध्यक्ष गुरदेव सिंह सरवन सहित स्टाफ मौजूद रहा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।