Tiger Attack Update Female Tiger with Cubs Discovered in Maheshpur Lakhimpur शावकों में उलझा वन विभाग, बदलेगी रणनीति, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTiger Attack Update Female Tiger with Cubs Discovered in Maheshpur Lakhimpur

शावकों में उलझा वन विभाग, बदलेगी रणनीति

Lakhimpur-khiri News - शावकों में उलझा वन विभाग, बदलेगी रणनीतिग के मुताबिक, किसान को बाघ ने नहीं बल्कि बाघिन ने किया जख्मी - कैमरा ट्रैप में घटनास्थल से कुछ दूरी पर बाघिन के

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 18 April 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
शावकों में उलझा वन विभाग, बदलेगी रणनीति

लखीमपुर, संवाददाता। महेशपुर क्षेत्र में जिस हमलावर बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग रणनीति बना रहा था, उसमें नया मोड़ गया है। हमलावर बाघ नहीं, बाघिन निकली है। खास बात ये है कि बाघिन के साथ शावक भी हैं। ऐसे में वन विभाग को अब अपनी रणनीति बदलनी पड़ेगी। अगर बाघिन को पकड़ भी लिया तो शावकों का क्या होगा। ऐसे में वन विभाग को अब शावकों की सुरक्षा को लेकर भी अलर्ट हो गया है। उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है। वहां से अनुमति के बाद आगे की कार्रवाई होगी। फिलहाल अभियान जारी है।

क्षेत्र के महेशपुर में आठ माह बाद बाघ की दहशत है। इसी इलाके में बाघ ने दो की जान ली थी। इसी हफ्ते बाघ ने एक किसान को जख्मी कर दिया था। लोगों के आक्रोश को देखते हुए वन विभाग की टीम ने बाघ को पकड़ने की रणनीति तैयार की। बताया जाता है कि बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाए गए। बाघ को पकड़ा जाता, इससे पहले ही कैमरा ट्रैप में विभाग को पता चला कि हमला करने वाला बाघ नहीं बल्कि बाघिन है। खास बात ये है कि बाघिन के साथ दो-तीन शावक भी हैं। ऐसे में अगर बाघिन को पकड़ लिया तो शावकों का क्या होगा। इसको देखते हुए वन विभाग ने अब अपनी रणनीति में बदलाव करेगा। शावकों की सुरक्षा को लेकर भी वन विभाग अब अलर्ट हो गया है। वन विभाग बाघिन व शावकों के मूवमेंट पर नजर रख रहा है। वहीं लोगों से भी अपील की है कि अकेले खेतों की तरफ न जाएं। बाघिन के शावक अगर दिखें तो इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दें। नजदीक जाने की बिल्कुल भी कोशिश न करें। नहीं तो बाघिन हमला कर सकती है। डीएफओ संजय विश्वाल का कहना है कि प्रकरण की जानकारी विभाग के उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। फिलहाल पिंजरे लगाए गए हैं। साथ ही कांबिंग का अभियान भी जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।