तेज रफ्तार की वजह से हुआ दर्दनाक हादसा, चार ने गंवाई जान
Lakhimpur-khiri News - बुधवार रात निघासन-ढखेरवा रोड पर एक हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। तेज रफ्तार से आ रही कार ने गन्ना भरी ट्रॉली को टक्कर मार दी। जन्मदिन मना कर लौट रहे दोस्तों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई,...

निघासन/सिंगाही। बुधवार देर रात निघासन-ढखेरवा रोड पर हुए हादसे की वजह कार की तेज स्पीड और ट्रॉली में रिफलेक्टर न लगा होना था। दोस्त का जन्मदिन मनाकर लौट रहे युवकों की कार तेज रफ्तार से आई और गन्ना भरी ट्रॉलियों में रिफ्लेक्टर न लगे होने की वजह से पीछे से जा घुसी। इस हादसे में दो दोस्तों समेत चार की जान चली गई। इस हादसे के बाद अब मातम पसरा है। एक ही इलाके में एक साथ चार की मौत की खबर पर हर कोई गमजदा दिखा। सिंगाही कस्बे के मोहल्ला झाला निवासी 35 वर्षीय अंसार उर्फ गोलू और तीस वर्षीय सय्यूफ बुधवार रात एक ट्रैक्टर के पीछे अपनी-अपनी गन्ना भरी ट्रालियां लेकर निघासन-ढखेरवा रोड पर सिसैया क्रेशर जा रहे थे। रात करीब सवा दस बजे जब वे रकेहटी से करीब दो किलोमीटर पहले हंजरा फार्म के पास पहुंचे, तभी पीछे जुड़ी सय्यूफ की ट्रॉली का टायर पंक्चर हो गया। उन्होंने ट्रैक्टर-ट्रॉलियां किनारे करके रोकीं और दोनों मिलकर पहिया बदलने लगे। एक पहिया बदल रहा था और दूसरा मोबाइल से रोशनी दिखा रहा था। इसी बीच अचानक निघासन की तरफ से पीछे से तेजी से आई एक बेकाबू कार पिछली ट्रॉली में जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में पांच युवकों समेत पहिया बदल रहे अंसार और सय्यूफ भी जख्मी हो गए। इनमें से निघासन के चौधरी पुरवा निवासी आदर्श कुमार के 24 वर्षीय बेटे संजय और कमल किशोर के बेटे रजनीश की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे निघासन कोतवाल महेश चंद्र समेत पुलिसकर्मियों ने सभी को निघासन सीएचसी पहुंचाया। वहां अंसार और सय्यूफ ने भी दम तोड़ दिया। कार में बैठे रवि, दिग्विजय और अरुण की हालत खराब होने से उनको जिला अस्पताल भेजा गया। वहां दिग्विजय की हालत नाजुक बताई गई है। इस हादसे की खबर पाकर इलाके में सनसनी फैल गई। गुरुवार सुबह पुलिस ने गाड़ियों को सड़क से थोड़ा दूर हटवाया।
दिग्विजय के बर्थ-डे में गए थे सभी दोस्त
निघासन के मोहल्ला पटेल नगर निवासी शिवसागर के 22 वर्षीय बेटे दिग्विजय का बुधवार को जन्मदिन था। उसको यकीन भी नहीं रहा होगा कि उसका यह बर्थडे इतना मनहूस हो जाएगा। बुधवार शाम दिग्विजय अपने दोस्तों रजनीश, संजय, रवि और अरुण के साथ सरयू पुल के पास वाले जंगल में बर्थडे पार्टी मनाने गया था। रात करीब नौ बजे सभी दोस्तों ने ढखेरवा जाने का प्लान बना लिया। वे इयान गाड़ी पर सवार होकर ढखेरवा के लिए निकले लेकिन रास्ते में हंजरा फार्म के पास खड़ी ट्रॉली में उनकी गाड़ी पीछे से घुस गई और हादसे ने चार की जान ले ली। उनके घर बर्थडे की खुशियां मातम में बदल गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।