Tragic Road Accident Claims Lives of Three Young Friends in Kasta-Bhikampur होली पर आए दोस्त हादसे के शिकार, तीन ने गंवाई जान, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTragic Road Accident Claims Lives of Three Young Friends in Kasta-Bhikampur

होली पर आए दोस्त हादसे के शिकार, तीन ने गंवाई जान

Lakhimpur-khiri News - कस्ता-भीखमपुर मार्ग पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। गुरुवार रात बाइक से जा रहे युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी। दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक शुक्रवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 7 March 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
होली पर आए दोस्त हादसे के शिकार, तीन ने गंवाई जान

कस्ता-भीखमपुर मार्ग पर गुरुवार की रात हादसे के शिकार हुए तीसरे युवक की शुक्रवार को मौत हो गई। इसी के साथ इस हादसे में तीन दोस्तों ने 12 घंटे में अपनी जान गवां दी है। बाइक से हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए थे। सभी युवक बंगलुरू में प्राइवेट नौकरी करते थे। चार दिन पहले ही सभी अपने घर आए थे। मितौली थाने के ग्रन्ट इनायत चीफ के गांव लक्ष्मणनगर निवासी सभी युवा लड़कों की एक साथ मौत होने से पूरा गांव गमगीन हो गया। सभी मृतक गरीब परिवारों से हैं। मृतकों का पोस्टमार्टम मितौली पुलिस ने कराया है। मितौली क्षेत्र के लालपुर गांव के नरवा माइनर पुलिया पर गुरुवार की रात ग्रन्ट इनायत चीफ के गांव लक्ष्मणनगर निवासी 20 वर्षीय अमित पुत्र रामधनी, 23 वर्षीय विशाल पुत्र प्रेमचंद और 17 वर्षीय रोहन पुत्र रामपाल बाइक से भीखमपुर की ओर से कस्ता रोड पर अपने गांव जा रहे थे। लालपुर गांव से पहले नरवा माइनर पुलिया पर पहुंचते ही बाइक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें अमित पुत्र रामधनी और विशाल पुत्र प्रेमचंद की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 17 वर्षीय रोहन पुत्र रामपाल गंभीर घायल को एसएचओ शिवाजी दुबे ने डायल 112 से सीएचसी मितौली भेजा दिया था। जहां से डाक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान शुक्रवार को रोहन की भी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।