Weight Manipulation Case at Maglaganj Grain Market Sparks Farmer Protests गल्ला मंडी के धर्मकांटे पर घटतौली को लेकर भड़के किसान, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsWeight Manipulation Case at Maglaganj Grain Market Sparks Farmer Protests

गल्ला मंडी के धर्मकांटे पर घटतौली को लेकर भड़के किसान

Lakhimpur-khiri News - मढ़़िया घाट पर मैगलगंज नवीन गल्ला मंडी में वजन में हेराफेरी का मामला सामने आया है। किसानों ने इसका विरोध किया और धर्मकांटा को खराब बताकर शांत कराने की कोशिश की गई। किसानों ने प्राइवेट कांटे पर वजन करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 14 April 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
गल्ला मंडी के धर्मकांटे पर घटतौली को लेकर भड़के किसान

मढ़़िया घाट। मैगलगंज नवीन गल्ला मंडी परिसर के धर्म कांटे पर वजन में हेराफेरी का मामला सामने आया है। किसानों ने इसको लेकर जमकर काटा। आनन फानन में धर्मकांटा खराब होने की सूचना चस्पा कर किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। नवीन गल्ला मंडी परिसर के मुख्य गेट पर स्थित धर्मकांटा से वजन की दी गई पर्ची से ही मंडी में किसानों का गेहूं सीधा क्रय केंद्रों पर तुल लिया जाता है। क्षेत्र के किसान पवन सिंह ने बताया कि कांटे में हेरा फेरी की आशंका होने पर उन्होंने अपनी ट्राली प्राइवेट काटें पर वजन कराई। इसके बाद वह मंडी परिसर स्थित कांटे पर गेहूं भरी ट्राली वजन हुई। इसमें करीब 8 कुंतल के करीब अंतर मिला। जिससे गुस्साएं कई अन्य किसानों ने भी अपनी अपनी ट्रालियां वजन की। जिसमें करीब सभी ट्रॉलियों के वजन में हेरा फेरी सामने आई है।क्षेत्र के किसान विश्वराज सिंह, सुनील वर्मा, पवन जैसे कई किसानों ने घाटोली का भी आरोप लगाया। इस बाबत मंडी कर्मचारियों का कहना है कि अभी 4 अप्रैल को ही टेक्नीशियन के द्वारा कांटे का निरीक्षण किया गया था। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है। इसके विषय में कुछ नहीं कहा जा सकता। जानकारी लगते ही तत्काल कांटे से तौल बंद करा दी गई है। किसानों को समझा-बुझाकर कर शांत कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।