Woman Denied Entry to In-Laws Home Over Dowry Demand Father Suffers Heart Attack विवाहिता को घर से भगाया, पिता को पड़ा हार्ट अटैक , Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsWoman Denied Entry to In-Laws Home Over Dowry Demand Father Suffers Heart Attack

विवाहिता को घर से भगाया, पिता को पड़ा हार्ट अटैक

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर ससुराल वालों ने महिला को घर में घुसने नहीं दिया। जब उसके पिता को इस बात की जानकारी मिली, तो उन्हें हार्ट अटैक पड़ गया। पुलिस ने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 9 April 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
विवाहिता को घर से भगाया, पिता को पड़ा हार्ट अटैक

लखीमपुर। दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर ससुरालयों ने एक महिला को घर में घुसने नहीं दिया। इसकी जानकारी जब उसके पिता को हुई तो उनको हार्ट अटैक पड़ गया। पुलिस ने केस दर्ज किया है। वैष्णवी सोनी निवासी मोहल्ला नई बाजार महमूदाबाद जिला सीतापुर ने बताया कि उसका विवाह शाहपुरा कोठी निवासी अमित उर्फ राहुल सोनी के साथ हुआ था। शादी में उसके पिता ने रिश्तेदारों की मदद से साढ़े पांच लाख रुपये दिए थे। इसके अलावा सोने की चैन व घरेलू उपयोग का बेड, बक्शा, अलमारी, फ्रिज, कुलर अन्य तमाम सामान कपड़ा जेवर भी दिया था। चार अप्रैल 2025 को पीड़िता का भाई उसको सुसराल भेजने गया तो ससुरालियों ने घर में घुसने नहीं दिया। ससुरालियों ने कार की मांग की। इसकी जानकरी होने पर पीड़िता के पिता को हार्ट अटैक पड़ गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति सहित सास माधुरी रस्तोगी, सौरभ रस्तोगी व रुपाली रस्तोगी के ​खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।