Akash Anand Apologizes to Mayawati Receives Forgiveness After Seven Hours - Pledges to Prioritize Party Interests आकाश ने मांगी माफी, पार्टी में काम करने का मांगा एक मौका, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAkash Anand Apologizes to Mayawati Receives Forgiveness After Seven Hours - Pledges to Prioritize Party Interests

आकाश ने मांगी माफी, पार्टी में काम करने का मांगा एक मौका

Lucknow News - - बहुजन हित में ससुराल वालों को नहीं बनने दूंगा बाधक - सोशल मीडिया एक्स

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 13 April 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on
आकाश ने मांगी माफी, पार्टी में काम करने का मांगा एक मौका

-आकाश ने माफी मांगी, मायावती ने सात घंटे बाद कर दिया माफ - बहुजन हित में ससुराल वालों को नहीं बनने दूंगा बाधक

- सोशल मीडिया एक्स पर सार्वजनिक रूप से माफी मांग

लखनऊ, विशेष संवाददाता

भतीजे आकाश आनंद द्वारा बसपा सुप्रीमो मायावती से माफी मांगे जाने के करीब सात घंटे बाद रविवार की शाम 8.21 बजे मायावती ने उनकी माफी को मंजूर कर लिया और उन्हें पार्टी में एक और मौका दे दिया। इसी के साथ आकाश आनंद का बसपा में वापसी हो गई है लेकिन उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ की गलतियों को मायावती ने माफ करने से इनकार कर दिया। ऐसे में उनकी पार्टी में वापसी की फिलवक्त कोई संभावना नहीं है।

आकाश आनंद ने दोपहर करीब 1.15 बजे सोशल मीडिया एक्स पर अपनी बुआ व बसपा सुप्रीमो मायावती ने माफी मांगते हुए कहा है कि उन्हें पार्टी में काम करने के लिए एक मौका दिया जाए। आज मैं यह प्रण लेता हूं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए मैं अपने रिश्ते-नातों और खासकर अपने ससुराल वालों को कतई बाधा नहीं बनने दूंगा।

आकाश आनंद का डा. भीमराव अंबेडकर जयंती से ठीक एक दिन पहले सोशल मीडिया एक्स पर सार्वजनिक रूप से माफी मांग कर यह साफ कर दिया है कि वह किसी बहकावे में आने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष यूपी की चार बार मुख्यमंत्री रहीं मायावती को मैं दिल से अपना एकमात्र राजनीतिक गुरु व आदर्श मानता हूं। उन्होंने लिखा है-यही नहीं बल्कि कुछ दिनों पहले किए गए अपने ट्विट के लिए भी मैं माफी मांगता हूं, जिसकी वजह से ‘बहनजी ने मुझे पार्टी से निकाल दिया है।

उन्होंने कहा है कि आगे से इस बात को सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपने किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए किसी भी नाते रिश्तेदार और सलाहकार की कोई सलाह मशविरा नहीं लूंगा। सिर्फ ‘बहनजी के दिए गए दिशा-निर्देशों का ही पालन करूंगा। पार्टी में अपने से बड़ों व पुराने लोगों की पूरी इज्जत करूंगा और उनके अनुभवों से भी काफी कुछ सीखूंगा। उन्होंने कहा है कि ‘बहनजी से अपील है कि वे मेरी सभी गलतियों को माफ करके मुझे पुन: पार्टी में काम करने का मौका दें, इसके लिए मैं सदैव उनका आभारी रहूंगा। साथ ही अब मैं आगे ऐसी कोई भी गलती नहीं करूंगा, जिससे पार्टी व ‘बहनजी के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान को ठेस पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।