Akhilesh Yadav Criticizes BJP Government for Deteriorating Health Services in Uttar Pradesh मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में पर्याप्त स्टाफ नहीं : अखिलेश, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAkhilesh Yadav Criticizes BJP Government for Deteriorating Health Services in Uttar Pradesh

मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में पर्याप्त स्टाफ नहीं : अखिलेश

Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 10 April 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में पर्याप्त स्टाफ नहीं : अखिलेश

लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। गरीबों को दवा, इलाज नहीं मिल रहा है। भाजपा सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के बजाय नफरत की राजनीति करने में व्यस्त है। आम जनता लाचार है। स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है। मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में पर्याप्त स्टाफ नहीं है। दवाएं और जांच की सुविधाएं नहीं है।

अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि प्रदेश के कई जिलों में मेडिकल कॉलेज के नाम पर सिर्फ बिल्डिंग ही दिखाई दे रही है। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार के सारे दावे फेल है। पूरी व्यवस्था भगवान भरोसे है। समाजवादी सरकार में लखनऊ में विश्वस्तरीय कैंसर संस्थान समेत कई जिलों में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनाए गए लेकिन यह सरकार मेडिकल संस्थानों को पर्याप्त बजट नहीं दे रही है।

सपा प्रमुख ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में समय से जांच और इलाज न मिल पाने के कारण मरीज निजी चिकित्सालयों में जाने को मजबूर हो जाते हैं। वहां इलाज के नाम पर उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ती है। गंभीर मरीजों को आर्थिक और अन्य तरह की परेशानियां उठानी पड़ती है। भाजपा सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा समेत सभी मामलों में नाकाम है। अखिलेश ने कहा कि इसी नाकामी को छिपाने के लिए भाजपा बुनियादी मुद्दों से ध्यान हटाकर समाज में नफरत फैलाने की साजिश करती रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।