IPL 2023 Lucknow Super Giants Face Gujarat Titans on April 12 घर में दूसरी जीत की तलाश में उतरेगी एलएसजी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIPL 2023 Lucknow Super Giants Face Gujarat Titans on April 12

घर में दूसरी जीत की तलाश में उतरेगी एलएसजी

Lucknow News - लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का अगला मुकाबला 12 अप्रैल को गुजरात टाइटंस से होगा। एलएसजी ने अब तक पांच में से तीन मुकाबले जीते हैं और टीम घरेलू मैदान पर जीत की तलाश में है। गुजरात टाइटंस अंक तालिका में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 10 April 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
घर में दूसरी जीत की तलाश में उतरेगी एलएसजी

- इकाना स्टेडियम में 12 अप्रैल को गुजरात टाइटंस से होगी भिड़ंत - दोपहर 3:30 बजे से मुकाबला

लखनऊ, संवाददाता। आईपीएल में अब तक पांच में तीन मुकाबले जीत चुके लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का अगला मुकाबला अब 12 अप्रैल को गुजरात टाइटंस है। पिछले मुकाबले में केकेआर को उसके घर कोलकाता में हराकर लखनऊ पहुंची एलएसजी घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम पर दूसरी जीत की तलाश में उतरेगी। इकाना स्टेडियम पर एलएसजी ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं जिसमें उसे एक में ही जीत मिली है। वहीं अंक तालिका में आठ अंकों के साथ शीर्ष पर मौजूद गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी भी अगले महामुकाबले के लिए गुरुवार की देर रात हर पहुंच गए हैं। गुजरात अब तक पांच मुकाबलों में चार जीत हासिल कर चुकी है। दोनों टीमें शुक्रवार को इकाना स्टेडियम पर तैयारियों को धार देने उतरेंगी।

केकेआर पर जीत दर्ज कर लौटी एलएसजी के हौसले बुलंद हैं। टीम के बल्लेबाज धमाकेदार प्रदर्शन में जुटें हैं। फार्म में चल रहे मिचेल मार्श ने केकेआर के खिलाफ नाबाद 81 रनों की आतिशी पारी खेल कर अन्य टीमों में खलबली मचा दी है। मुंबई के खिलाफ 60 , सनराइजर्स के विरुद्ध 52 और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 72 रनों की पारी खेल कर इस बात का अहसास कर दिया कि एलएसजी को कमजोर समझना भारी पड़ सकता है। ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे एलएसजी के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अब तक पांच मैचों में तीन अर्धशतकीय पारी के बदौलत 288 रन बनाए हैं। नाबाद 87 रन केकेआर, 75 रन दिल्ली और 70 रन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाये हैं। मार्करम भी पीछे नहीं है और धमाकेदर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

गेंदबाज आकाशदीप के जुड़जाने से एलएसजी टीम का गेंदबाजी महकमा भी अब मजबूत हो चला है। आकाश के साथ ही शार्दुल और दिग्वेश राठी बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं। एलएसजी की टीम से गेंदबाज आकाशदीप चौथे मैच से जुड़े। यह मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ में खेला गया। इसमें एलएसजी ने जीत दर्ज की। आकाश ने अब तक दो मुकाबलों में तीन विकेट लिए हैं। गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पांच मुकाबलों में नौ विकेट निकाल चुके हैं। स्पिरन दिग्वेश राठी स्पिनर भी बल्लेबाजों को खासा परेशान कर रहे हैं।

गुजरात टीम में भी एक से एक सूरमा मौजूद हैं। इस टीम के खिलाफ एलएसजी को मजबूत प्रदर्शन करना होगा। टीम में शामिल बी साई सुदर्शन भी ऑरेंज कैप की रेस में शामिल है। इसके अलावा शुभमान गिल को रोकना भी एलएसजी के लिए बड़ी चुनौती होगी। गुजरात के गेंदबाज मो.सिराज साई किशोर किसी भी टीम का पुलिंदा बांधने में सक्षम है।

कल लखनऊ पहुंचेगी धोनी की सेना

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 12 अप्रैल को शहर पहुंचेगी। लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला 14 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स से होना है। चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बनाए जाने के बाद अब क्रिकेट प्रेमियों को इस टीम का बेसब्री से इंतजार है। पूर्व कप्तान ऋतुराज के कोहनी में चोट लगने के बाद यह जिम्मेदारी उन्हें दी गई है।

27 करोड़ी कप्तान ऋषभ पंत का अब तक निजी प्रदर्शन

- चार मुकाबलों में अब तक कुल 19 रन

- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 00

- सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 रन,

- इकाना में पंजाब के खिलाफ 02 रन और

- मुंबई इंडियंस के खिलाफ 02 रन

एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत का फ्लाप शो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पंत के निराशाजनक प्रदर्शन से उनके प्रशंसक मायूस हैं। एलएसजी के कप्तान बनने के बाद से वह अभी तक धमाकेदार प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। खिलाड़ियों को उम्मीद है कि वे जल्द ही वापसी करेंगे। इकाना में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आलोचकों को वह अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से आलोचकों को करारा जवाब देंगे।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ अब तक एक मैच ही जीत सकी है एलएसजी

गुजरात टाइटंस से अब तक एलएसजी ने पांच मुकाबले खेले हैं। वर्ष 2022 में गुजरात टाइटंस से एलएसजी ने दो मुकाबले खेले, दोनों में हार का सामना करना पड़ा। वर्ष 2023 में गुजरात टाइटंस से एलएसजी के दो मुकाबले हुए, इनमें भी एलएसजी को हार ही मिली। वर्ष 2024 में एलएसजी और गुजरात के बीच एक मुकाबला खेला, गया जिसमें एलएसजी ने जीत दर्ज की।

आठ अंकों के साथ गुजरात शीर्ष पर, एलएसजी छठें पायदान पर

अंक तालिका में गुजरात टाइटंस की टीम शीर्ष पर मौजूद हैं। टीम ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसने चार में जीत दर्ज की है और उसके खाते में आठ अंक हैं। एलएसजी की टीम छठें पायदान पर है। एलएसजी ने पांच मैच खेले हैं जिसमें उसने तीन में ही जीत मिली है और उसके छह अंक है।

आईपीएल में एलएसजी का अब तक का सफर

- एलएसजी ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं

- इसमें तीन में जीत दर्ज की, दो में हार का सामना करना पड़ा

- दिल्ली में खेले गए पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने हराया एलएसजी को

- हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में एलएसजी ने हराया सनराइजर्स हैदराबाद को

- लखनऊ में पंजाब किंग्स ने हराया एलएसजी को

- लखनऊ में एलएसजी ने हराया मुंबई इंडियंस को

- कोलकाता में एलएसजी ने हराया केकेआर को

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।