Severe Fire Incident During Storm Destroys Crops in Khajhua and Mooda Basahi Villages आंधी के वक्त लगी आग, गन्ना व गेहूं जलकर खाक, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsSevere Fire Incident During Storm Destroys Crops in Khajhua and Mooda Basahi Villages

आंधी के वक्त लगी आग, गन्ना व गेहूं जलकर खाक

Lakhimpur-khiri News - बुधवार रात आंधी के दौरान खजुहा और मूड़ा बसही गांव में आग लग गई। खजुआ में 2 बीघा गन्ना और मूड़ा में किसानों के गेहूं के बचे अवशेष जल गए। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर और अन्य संसाधनों की मदद से आग पर काबू पाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 10 April 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
आंधी के वक्त लगी आग, गन्ना व गेहूं जलकर खाक

बुधवार रात आंधी के दौरान छोटी सी चिंगारी भी शोला बन गई। कई जगहों पर आग लग गई। फरधान थाना क्षेत्र के गांव खजुहा में बुधवार के वक्त खेतों में अज्ञात कारणों से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। क्योंकि उस समय मौसम खराब होने से आंधी चलने लगी थी। इस अग्निकांड में खजवा के रहने वाले चुराई का दो बीघा खड़ा गन्ना जल गया। पड़ोस में पौध कटी हुई गन्ने की 2 एकड़ पेड़ी की फसल जलकर नष्ट हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। औरंगाबाद क्षेत्र के गांव मूड़ा बसही में बुधवार की रात को एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक किसान अपने गेंहू की फसल के बचे अवशेष को जला रहा था। उसी समय आंधी आने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे सैकड़ों बीघा गेंहू के बचे हुए अवशेषों में आग लगी। इस घटना में आग ने तेजी से फैलना शुरू कर दिया, जिससे आसपास के खेतों और गांवों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि मौके पर पहुंचे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों और ट्रैक्टर की मदद से आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए खेत जुताई और अन्य संसाधनों का उपयोग किया, जिससे आग को फैलने से रोका जा सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।