आईटीआई छात्रों को प्रशिक्षण के आखिरी छह माह 10100 रुपये स्टाइपेंड मिलेंगे
Lucknow News - -राजकीय आईटीआई अलीगंज ने टाटा मोटर्स से किया एमओयू -आधुनिक तकनीक पर प्रशिक्षण के

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई ने टाटा मोटर्स,लखनऊ के साथ एक समझौता (एमओयू) किया है। इसके तहत संस्थान के 16 तकनीकी व्यवसायों के छात्रों को टाटा मोटर्स अपने प्लांट में प्रशिक्षण देगा। छात्रों को आईटीआई में पढ़ाई के साथ ही छह माह की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के दौरान 10,100 रुपए प्रति माह के स्टाइपेंड समेत कई अन्य सुविधाएं मिलेंगी। गरीब छात्रों को मिलेगी राहत व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि इस एमओयू का उद्देश्य छात्रों को वास्तविक उद्योग आधारित प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाना। प्रशिक्षण के दौरान टाटा मोटर्स छात्रों को मासिक स्टाइपेंड, मुफ्त कैन्टीन और आने-जाने के लिए बस की सुविधा देगा।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए राहत वाली बात है। संस्थान के प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने बताया कि समझौते के तहत छात्र डेढ़ वर्ष तक कैंपस में प्रशिक्षण लेंगे। जबकि छह माह उन्हें प्रैक्टिकल के लिए टाटा मोटर्स के संयंत्र में भेजा जाएगा। इस दौरान उन्हें 10,100 रुपए प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि संस्थान में फिटर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रिशियन, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, सीएनसी मशीन ऑपरेटर आदि व्यवसायों की पढ़ाई कर रहे छात्र इस योजना का सीधा लाभ उठा सकेंगे। संस्थान के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट ऑफिसर एमए खान ने बताया कि केन्द्र सरकार की डुएल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग (डीएसटी) के तहत यह एमओयू किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।