All India Trade Federation Calls for Trade Boycott Against Turkey and Azerbaijan Supporting Terrorism तुर्की और अजरबैजान के खिलाफ पैदल मार्च निकाला, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAll India Trade Federation Calls for Trade Boycott Against Turkey and Azerbaijan Supporting Terrorism

तुर्की और अजरबैजान के खिलाफ पैदल मार्च निकाला

Lucknow News - -अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने दारुलशफा से लालबाग तक निकाला - मार्च के दौरान

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 16 May 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
तुर्की और अजरबैजान के खिलाफ पैदल मार्च निकाला

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश पदाधिकारियों ने आतंकवाद का समर्थन करने वाले तुर्की और अजरबैजान के साथ व्यापार बहिष्कार का फैसला लिया है। दारुलशफा कार्यालय से लालबाग तक पैदल मार्च निकाल कर दोनों देशों के साथ किभी प्रकार के व्यापार का आयात और निर्यात न किए जाने की बात कही। पैदल मार्च के दौरान व्यापारियों ने आतंकवादी देश के साथ व्यापार का बहिष्कार, लिखी तख्ती ले रखी थी। इस दौरान अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने देश के सभी राज्यों के पदाधिकारियो को निर्देशित किया कि आतंकवाद का समर्थन करने वाले तुर्की और अजरबैजान जैसे देशों से आयात और निर्यात पूर्णता बंद कर दें।

हम इन दोनों आतंकवाद के समर्थक देश का व्यापार बहिष्कार करते हैं। हमारा नुकसान होगा, हम सहन कर लेंगे। पर, किसी भी कीमत पर हमारे राष्ट्र के साथ खिलवाड़ करने वाले आतंकवादी देश के समर्थन को स्वीकार नहीं करेंगे। व्यापारियों को संबोधित करते हुए संदीप बंसल ने कहा कि भारत का भाव हमेशा सर्वे भवंतु सुखिना सर्वे संतु निरामया, का रहता है। तुर्की के भूकंप में जिस देश में सबसे पहले मदद की वह भारत था और आज वही तुर्की देश भारत को आंखें दिखा रहा है। ऐसे तुर्की का हम पूरे देश में बहिष्कार करते हैं। कहा कि ज्वेलरी,मार्बल, तंबाकू, कपड़े सहित चाहें किसी भी प्रकार का व्यापार हो, इसका लेन-देन इन दोनों देशों से नहीं किया जाएगा। पैदल मार्च में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के लखनऊ के महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल, प्रदेश युवा महामंत्री आकाश गौतम, लखनऊ के महामंत्री अनुज गौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग बंसल, सोशल मीडिया प्रभारी संजय निधि अग्रवाल, जिला प्रभारी पतंजलि यादव, महिला विंग की उपाध्यक्ष हिना सिराज खान, बाराबंकी से राजेंद्र शर्मा, रंजीत गुप्ता, इस्लामनगर बदायूं से विकास गुप्ता आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।