कैंसर के मरीजों के असहनीय दर्द को दूर कर रहे एनेस्थीसिया विशेषज्ञ
Lucknow News - कैंसर और अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों के दर्द को कम करने में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। केजीएमयू के पेन क्लीनिक में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसके साथ ही, एनेस्थीसिया...

कैंसर और दूसरी अन्य कई बीमारियों में मरीज को असहनीय दर्द होता है। मरीज के इस असहनीय दर्द को कम करने में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ अहम भूमिका निभा रहे हैं। केजीएमयू के पेन क्लीनिक में दर्द से पीड़ित मरीज अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ ले रहे हैं। इस असहनीय दर्द को दूर करने के साथ ही जटिल ऑपरेशन में भी एनेस्थीसिया विशेषज्ञ अहम भूमिका निभा रहे हैं। अब केजीएमयू में इलाज करने के साथ ही एनेस्थीसिया विशेषज्ञ भी तैयार किए जा सकेंगे। यह बात केजीएमयू की कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कही। केजीएमयू के एनेस्थीसिया विभाग के पेन मेडिसिन यूनिट की ओर से मल्टी स्पेशियलिटी पेल्विक पेन पर व्याख्यान का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन केजीएमयू कुलपति डॉ. सोनिया, आईएसपीसी के संस्थापक सदस्य डॉ. अनिल अग्रवाल, विभाग की प्रमुख डॉ. मोनिका कोहली ने किया। पेल्विक पेन के प्रबंधन में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की गई। इस पैनल में माडरेटर डॉ. मनीष कुमार सिंह, डॉ. ईसा जफा, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. संदीप खूबा, डॉ. राखी गुप्ता, डॉ. पुनीत प्रकाश, डॉ. मनोज चौरसिया मौजूद रहे।
दवाओं से दूर होगी समस्या
मुंबई से आए डॉ. आरपी गेडू ने असहनीय पेल्विक पेन को कम करने की जानकारी दी। केजीएमयू एनेस्थीसिया पेन यूनिट की इंचार्ज डॉ. सरिता सिंह ने बताया कि दवाओं से भी पेल्विक पेन को दूर किया जा सकता है। डॉ. निशा सिंह ने बताया कि कैंसर के कारण से भी पेल्विक पेन की समस्या हो सकती है। पीजीआई से डॉ. शालीन कुमार और डॉ. मनोज कुमार यादव ने पुरुषों में होने वाले पेल्विक पेन के बारे में विचार साझा किए।
विशेषज्ञ तैयार होंगे, डीएम कोर्स शुरू होगा
कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि केजीएमयू में अब इलाज के साथ ही मरीजों का दर्द कम करने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों को भी तैयार किया जाएगा। इसके लिए एनेस्थीसिया विभाग की ओर से डीएम पेन मेडिसिन कोर्स शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कोर्स संचालन के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग को पत्र भेजकर अनुमति मांगी गई है। डीएम पेन मेडिसिन कोर्स शुरू करने पर सहमति बनी है। जरूरी प्रक्रिया के बाद कोर्स की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। कार्यक्रम में डॉ. अमिता पांडेय, डॉ. सुजाता देव, डॉ. अपुल गोयल, डॉ. भूपेंद्र कुमार, डॉ. राजीव गुप्ता, डॉ. राजेंद्र कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।