आयुष्मान योजना के अस्पतालों को 407 करोड़ का भुगतान
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई)

लखनऊ, विशेष संवाददाता आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के अंतर्गत प्रदेश के पात्र लाभार्थियों को प्रति परिवार प्रतिवर्ष ₹5 लाख तक का निःशुल्क उपचार प्रदान किया जाता है। इस योजना की नोडल एडजेंसी साचीज की मुख्य कार्यपालक अधिकारी अर्चना वर्मा का कहना है कि योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों को उनके द्वारा किए गए दावों का भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है। साचीज द्वारा पिछले 30 दिनों में ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रदेश के सूचीबद्ध अस्पतालों को ₹407 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। यह प्रक्रिया लगातार जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।