युवा पीढ़ी के जरिए नए समाज का निर्माण संभव- मंत्री असीम अरुण
Lucknow News - बीबीएयू में हुआ ‘भागीदारी साहित्य उत्सव का आयोजन लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

बीबीएयू में हुआ ‘भागीदारी साहित्य उत्सव का आयोजन लखनऊ, कार्यालय संवाददाता
दलित, ट्रांसजेंडर, आदिवासी और अन्य हाशिये पर रहने वाले समुदायों को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। युवा पीढ़ी को विशेषकर इस क्षेत्र में आगे आना चाहिए। युवा पीढ़ी के माध्यम से ही सामाजिक परिवर्तन एवं नये समाज का निर्माण संभव है। ये बातें समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरूण ने शनिवार को बीबीयू में आयोजित भागीदारी साहित्य उत्सव में कहीं।
बीबीएयू में शनिवार को समाज कल्याण विभाग, मेटाफर लखनऊ लिटफेस्ट की ओर से आयोजित समारोह में बीबीएयू कुलपति प्रो. एसके द्विवेदी ने कहा कि भागीदारी साहित्य उत्सव एक प्रकार का आंदोलन है। जिसका मुख्य उद्देश्य साहित्य समाज में उपेक्षित कवियों की आवाजों को सामने लाना, सामाजिक न्याय, विलुप्त एवं अन्य संघर्ष करती हुई परंपराओं का विकास, समावेशी साहित्य का निर्माण करना। हाशिये पर स्थित कवियों की पुस्तकों का विमोचन एवं उन पर परिचर्चा करने का कार्य करता है।
पद्मश्री डॉ. कल्पना सरोज ने कहा कि भागीदारी साहित्य उत्सव समाज में पहले से विद्यमान साहित्यिक धारणाओं को चुनौती देने एवं सामाजिक भेदभाव को दूर करने का कार्य करता है। हमें श्री बिरसा मुंडा जी के सपनों को साकार करते हुए सभी के लिए समान अवसरों एवं संभावनाओं वाले समाज का निर्माण करना होगा। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर सिद्धार्थ मिश्रा ने विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के बारे में बताया। इनोवेशन फॉर चेंज फाउंडेशन के बच्चों ने रैंप वॉक एवं फैशन शो प्रस्तुत किया। गायिका गिन्नी माही ने देशभक्ति एवं बाबासाहेब से संबंधित विभिन्न गीत पेश किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।