मुनाफे का झांसा देकर हड़पे 12 लाख हड़पे
Lucknow News - लखनऊ में एक दम्पति ने गरीब बच्चों को छात्रवृत्ति दिलाने का दावा करते हुए जिम ट्रेनर रेहान अली से 12 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। आरोपितों ने...

लखनऊ, संवाददाता। भारत सरकार की तरफ से गरीब बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति दिलाने का दावा कर दम्पति ने जिम ट्रेनर से करीब 12 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित ने डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव से शिकायत की थी। जिनके निर्देश पर मदेयगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ।
खदरा निवासी रेहान अली जिम ट्रेनर है। पीड़ित की मुलाकात कुछ वक्त पहले महानगर स्थित जि में शानू अरफीन और उसके पति अल्ताफ से हुई थी। शानू ने बताया था कि उसका पति कारस मल्टीनेशनल में काम करता है। यह कम्पनी भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है। केंद्र सरकार की तरफ से एक स्कीम चलती है। जिसमें गरीब बच्चों की छात्रवृत्ति फण्ड में निवेश करने वालों को मुनाफा मिलता है। आरोपितों ने रेहान अली को भी निवेश के लिए प्रेरित किया। करीब 12 लाख रुपये हड़पने के बाद शानू और अल्ताफ ने रुपये नहीं दिए। पूछताछ करने पर आरोपितों ने गाली गलौज की। दम्पति की हरकतों से परेशान होकर पीड़ित ने मदेयगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।