डिफेंस कारिडोर जमीन घोटाले के आरोपियों की चार्जशीट तैयार
Lucknow News - जिलाधिकारी की ओर से तैयार करायी जा रही है चार्जशीट लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। डिफेंस कारिडोर

डिफेंस कारिडोर जमीन घोटाले के आरोपियों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। शासन के निर्देश के बाद सभी घोटालेबाजों को चार्जशीट देने का काम शुरू कर दिया गया है। लेखपालों, कानूनगो को जिला प्रशासन की तरफ से चार्जशीट दी जा रही है। कुछ को शासन से तो कुछ अधिकारियों को राजस्व परिषद से चार्जशीट दी जा रही है। जमीन घोटाले में पहले 27 अधिकारियों के नाम सामने आये थे। लेकिन दोबारा जांच में कई अधिकारी व कर्मचारी आरोपों से बरी हो गए। डिफेंस कारिडोर जमीन घोटाले में अफसरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई है। तत्कालीन अधिकारियों व कर्मचारियों ने भटगांव की सरकारी जमीन का दूसरों के नाम पट्टा कर करोड़ों रुपए उसका मुआवजा निकाल लिया। तत्कालीन अधिकारियों ने फर्जीवाड़ा कर जमीनें इन लोगों के नाम दर्ज करायी। जांच में पता चला कि अधिकारियों ने सरकारी जमीनें कल्लू पुत्र झाम (1352 स.), मोहबरा पुत्र कुशाल (1352 स.), राम प्रसाद पुत्र धर्म (71 स., 74), रेवती पुत्र चिन्ता (162, 163, 172, 187, 188), मनोहर लाल पुत्र राम सेवक (94 स.), छोटेलाल पुत्र हीरालाल (1368 स.) के नाम किए। इसी तरह हरिपाल व जगतपाल पुत्र लाला (172 स., 173, 726), मेवालाल पुत्र मेड़ई (14, 45, 360, 1010, 1611), विक्रम पुत्र गनेश (87), परिदीन पुत्र पन्ना (259, 260), बेनी माधव पुत्र भोंगई (254 स.), मोहन पुत्र भीखा (265 स.), मान सिंह पुत्र हीरा (59 स.), बाबूलाल पुत्र गंगादीन (846), रेवती पुत्र पोले (48 स.), मौकु पुत्र पोले (48 स) रामनाथ पुत्र पीतांबर (64 स.), अर्जुन पुत्र पीतांबर (69 स.), मनोहर पुत्र पीतांबर (66), गुलाम अली पुत्र बकरिवी (270 स.), सूरज प्रसाद पुत्र बाबू लाल (87), राम सजीवन पुत्र दुर्गा प्रसाद (1191, 1351), गोमती पुत्र दुर्गा (2238), बाबू लाल पुत्र भल्ली (556 स.), मेवालाल पुत्र जोखा (556 स.), रहमान पुत्र भल्ली (559), जगन्नाथ (59 स.), प्रेमचंद पुत्र माखन (60 स., 64 स.), देशराज पुत्र बाबू लाल (64 स.), बांके पुत्र कन्हई (64 स.), सोने पुत्र भिखारी (1356 स.) तथा मिश्रीलाल पुत्र भुईंयादीन (724) को जमीन के पट्टे दिए गए। मामले में प्रेमचन्द्र लेखपाल, रमेश चन्द्र प्रजापति, ज्ञान प्रकाश अवस्थी, राजस्व निरीक्षक राधेश्याम, राजस्व निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह तथा नायब तहसीलदार नैंसी शुक्ल को आरोप पत्र दिया जा रहा है। इसमें से कुछ को जिला प्रशासन तो कुछ को राजस्व परिषद से आरोप पत्र भेजा जा रहा है। जिलाधिकारी विशाख जी ने कहा कि मामले में चार्जशीट दी जा रही है।
-------------------------
एक ही परिवार के तीन तीन लोगों को दे दिए गए पट्टे
मामले की जांच हुई तो पता चला कि एक ही परिवार के तीन तीन लोगों को सरकारी जमीनों के पट्टे दिए गए। अधिकारियों की जिससे सेटिंग हो गयी उसके पूरे परिवार को जमीन के पट्टे दिए गए। जांच में पता चला कि अकेले पोले के परिवार के दो सदस्यों रेवती तथा मौकुलाल को जमीन का पट्टा दिया गया। इसी तरह पीताम्बर के परिवार के तीन लोगों रामनाथ, अर्जुन तथा मनोहर को पट्टा दिया गया। लाला के दो बेटों हरिपाल व जगतपाल को भी जमीन का पट्टा दिया गया। बाद में अधिकारियों ने सरकारी जमीन का मुआवजा निकलवा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।