Drone Cameras to Combat Corruption in Drain Cleaning in Lucknow and Other Districts ड्रोन से होगी नालों की सफाई की निगरानी, शासन ने जारी किया निर्देश , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDrone Cameras to Combat Corruption in Drain Cleaning in Lucknow and Other Districts

ड्रोन से होगी नालों की सफाई की निगरानी, शासन ने जारी किया निर्देश

Lucknow News - लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य जिलों में नाले-नालियों की सफाई में भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक ने आदेश दिया है कि ड्रोन की निगरानी में नालों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 11 May 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
ड्रोन से होगी नालों की सफाई की निगरानी, शासन ने जारी किया निर्देश

लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य जिलों में नाले-नालियों की सफाई में होने वाले भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए ड्रोन कैमरों की मदद ली जाएगी। स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक तथा शासन ने 5 मई को आदेश जारी कर निर्देश दिए हैं कि नालों की सफाई, सर्वे और मैपिंग अब ड्रोन कैमरों की निगरानी में की जाएगी। इससे न सिर्फ पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि बरसात के मौसम में जलभराव से भी बेहतर तरीके से निपटा जा सकेगा। प्रदेश के सभी जिलों में ड्रोन कैमरों के जरिए नालों का सर्वे कराया जाएगा। सफाई के बाद उनकी मैपिंग की जाएगी। इसके साथ ही जिन क्षेत्रों में जलभराव की समस्या अधिक रहती है, उन्हें चिन्हित कर जल निकासी की समुचित व्यवस्था भी कराई जाएगी।

शासन ने ऐसे क्षेत्रों में एंटी लार्वा स्प्रे कराने और खुले नालों को ढकने की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है। सफाई के दौरान निकली सिल्ट को समय पर हटाने और उसका वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण करने की भी जिम्मेदारी तय की गई है। निगरानी के लिए 8 वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की गई शासन ने इस कार्य के लिए 8 वरिष्ठ अधिकारियों की टीम गठित की है। अलग-अलग मंडलों में इन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। अपर निदेशक ऋतु सुहास को आगरा और झांसी मंडल, मोहम्मद असलम अंसारी को मिर्जापुर, वाराणसी और अलीगढ़, उपनिदेशक विजेता को सहारनपुर और आजमगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, सहायक निदेशक गिरीश द्विवेदी को कानपुर और प्रयागराज, सविता शुक्ला को गोरखपुर, चित्रकूट और मुरादाबाद, अजय कुमार त्रिपाठी को अयोध्या और बस्ती, रश्मि सिंह को लखनऊ और देवीपाटन तथा मुख्य अभियंता कमलजीत सिंह को मेरठ और बरेली मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बेहतर होगी नालों की सफाई राज्य मिशन निदेशक अनुज कुमार झा ने आदेश में कहा है कि यह सभी अधिकारी संबंधित जिलों का निरीक्षण कर नालों की सफाई की निगरानी करेंगे। वर्षा ऋतु से पहले सभी तैयारियां सुनिश्चित कराएंगे, ताकि जलभराव की समस्या से राहत मिल सके। ड्रोन से निगरानी की वजह से नालों की बेहतर सफाई होगी। काम में पारदर्शिता भी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।