Farmers Demand Increase in Circle Rate from Akhilesh Yadav in Jhansi झांसी के किसानों ने सर्किल रेट को लेकर अखिलेश से मुलाकात की, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFarmers Demand Increase in Circle Rate from Akhilesh Yadav in Jhansi

झांसी के किसानों ने सर्किल रेट को लेकर अखिलेश से मुलाकात की

Lucknow News - लखनऊ। विशेष संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से गुरुवार को झांसी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 10 April 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
झांसी के किसानों ने सर्किल रेट को लेकर अखिलेश से मुलाकात की

लखनऊ। विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से गुरुवार को झांसी के किसानों के प्रतिनिधिमण्डल ने ज्ञापन देकर बुन्देलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के लिए चिह्नित 36 गांवों को सर्किल रेट से बाहर किए जाने की शिकायत की और सर्किल रेट बढ़ाने की मांग की।

किसान प्रतिनिधियों का कहना है कि बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण बीडा के लिए 36 गांव चिह्नित किये गये ये सभी गांव सदर तहसील (बबीना विधानसभा) झांसी में आते हैं। वर्ष 2023 में 20 प्रतिशत सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी की गई थी जबकि 36 गांव को सर्किल रेट से बाहर कर दिया गया था। 19 सितम्बर 2023 से फिर से 7 गांव को हटा दिया गया है।

किसानों की मांग है कि 33 गांव का सर्किल रेट बढ़ाया जाये जो कि 2015 से बढ़ोत्तरी नहीं की गई हैं। कुआं एवं सड़कों आदि पर सम्पत्ति दर्ज की जाए। प्लाट टू प्लाट सर्वे हो। श्रेणी तीन की जमीन का किसानों को मुआवजा दिया जाए। इसको बीडा की नियमावली में शामिल किया जाए। जिन किसानों की 100 प्रतिशत जमीन जा रही हैं, उन किसानों को भूखंड के लिए जमीन छोड़ी जाए। किसानों के साथ जातिगत भेदभाव किया जा रहा हैं क्योंकि सारमऊ गांव में सर्किल रेट तीन गुना ज्यादा है। प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि इस संदर्भ में जब किसान अपनी मांगे मनवाने जाते हैं तो प्रशासन द्वारा किसानों को परेशान किया जाता है।

प्रतिनिधिमण्डल में अखिलेश यादव, अभिषेक यादव, मोहित, चन्द्रपाल सिंह यादव, श्रीराम, मुकुंद सिंह, प्रदीप यादव, सतवीर यादव, सुनील कुमार, मुन्ना लाल, मनोज कुमार, अजब सिंह, संजु संग्राम सिंह प्रधान बमेर, रिपुदमन सिंह यादव बाजना, जितेन्द्र प्रधान, मुकेश प्रधान, राघवेन्द्र प्रधान के साथ समाजवादी पार्टी झांसी के जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह भोजला भी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।