प्रमुख सचिव सिंचाई की फर्जी आईडी बना अभियंताओं को भेजे मैसेज
Lucknow News - लखनऊ में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव अनिल गर्ग के नाम से एक फर्जी आईडी बनाई गई। इस आईडी से अभियंता और अधिकारियों को मैसेज भेजकर धोखाधड़ी का प्रयास किया गया। विशेष सचिव ने हजरतगंज कोतवाली...

लखनऊ, संवाददाता। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव अनिल गर्ग के नाम से फर्जी आईडी बना कर अभियंता और अधिकारियों को मैसेज भेजे गए। नए नम्बर से आईएएस का मैसेज आने पर अधिकारी और इंजीनियर भी सकपका गए। जांच कराने पर पता चला कि आईएएस के नाम का दुरुपयोग हो रहा है। इस आधार पर विशेष सचिव ने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
विशेष सचिव भाष्कर पाण्डेय के मुताबिक प्रमुख सचिव अनिल गर्ग का नाम इस्तेमाल करते हुए एक आईडी बनाई गई। मोबाइल नम्बर के जरिए बनाई गई आईडी से धोखाधड़ी का प्रयास किया गया। फर्जी आईडी से मुख्य अभियंता अवधेश कुमार, रिटायर मुख्य अभियंता राकेश कुमार, रिटायर प्रमुख अभियंता संजय खंडूजा, रिटायर मुख्य अभियंता केबी लाल और यूपीपीसीएल के रिटायर प्रबंध निदेशक नवीन कपूर को मैसेज भेजे गए। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि विशेष सचिव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।