रियल एस्टेट फर्म ने 12 लोगों से दो करोड़ हड़पे
Lucknow News - गोसाईंगंज कोतवाली में वसुंधरा लोट्स इंफ्रा के निदेशक के खिलाफ 2 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। आरोपित ने 12 लोगों से रुपये लिए और किसी को भी प्लॉट नहीं दिया। विभूतिखंड में एल्पीडा होम्स...

गोसाईंगंज कोतवाली में वसुंधरा लोट्स इंफ्रा निदेशक के खिलाफ करीब दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ। आरोपित ने करीब 12 लोगों से रुपये लिए थे। वहीं, विभूतिखंड में एल्पीडा होम्स निदेशक के खिलाफ बैंक मैनेजर ने 17 लाख हड़पने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। गाजीपुर भवरपुर निवासी दिवाकर नाथ राय ने वर्ष 2018 में प्लॉट खरीदने के लिए वसुंधरा लोट्स इंफ्रा के निदेशक सुधीर सिंह से मिले थे। आरोपित ने सुलतानपुर रोड पर प्लॉट विकसित कर प्लॉट देने की बात कही। किस्तों में रुपये देने को कहा। झांसे में फंस कर दिवाकर नाथ ने करीब साढ़े छह लाख रुपये जमा किए। दिवाकर की तरह गाजीपुर निवासी पीयूष राय से 57 लाख, मुक्तेश्वर राय से साढ़े पांच लाख, मनोज चौरसिया से 49 लाख, बलिया निवासी अवनीश कुमार राय 5.70 लाख, बिहार निवासी पवन कुमार से 2 लाख 81 हजार, गाजीपुर निवासी राजेश कुमार राय और उनकी पत्नी श्वेता राय से पांच लाख, उदय प्रकाश यादव से 3.50 लाख, अंजू चौरसिया से 47 लाख और गाजीपुर निवासी हनुमान सिंह यादव से 55 लाख रुपये लिए। पर, किसी को भी प्लॉट नहीं दिया।
पीड़ितों ने एसीपी गोसाईंगंज ऋषभ रुणवाल से शिकायत की थी। उनके निर्देश पर मुकदमा दर्ज हुआ। वहीं, विभूतिखंड कोतवाली में गुडंबा आदिलनगर निवासी बैंक मैनेजर ऋचा सिंह ने एल्पीडा होम्स निदेशक उद्देश्य तिवारी के खिलाफ जमीन देने के नाम पर 17 लाख रुपये हड़पने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।