Fraud in Hussainabad Businessman Abdul Mujib Duped of 2 Lakh in Land Deal प्लाट दिलाने के नाम पर ठगे दो लाख, सगे भाई समेत नौ पर मुकदमा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFraud in Hussainabad Businessman Abdul Mujib Duped of 2 Lakh in Land Deal

प्लाट दिलाने के नाम पर ठगे दो लाख, सगे भाई समेत नौ पर मुकदमा

Lucknow News - हुसैनाबाद गेंदखाना में व्यवसायी अब्दुल मुजीब से प्लाट दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये ठग लिए गए। अब्दुल मुजीब ने अपने भाई और अन्य नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रफी खान और उनकी पत्नी ने मिलकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 14 April 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
प्लाट दिलाने के नाम पर ठगे दो लाख, सगे भाई समेत नौ पर मुकदमा

हुसैनाबाद गेंदखाना में प्लाट दिलाने के नाम पर रामगंज के रहने वाले व्यवसायी अब्दुल मुजीब से दो लाख रुपये ठग लिए गए। अब्दुल मुजीब ने अपने भाई समेत नौ लोगों के खिलाफ वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। अब्दुल मुजीब के मुताबिक हुसैनाबाद के गेंदखाना वार्ड में उने भाई रफी खान का प्लाट है। चार लाख रुपये में सौदा तय हुआ था। उसके लिए दो लाख रुपये की चेक भी दे दी। रजिस्ट्री के लिए जब कहा तो रफी और उनकी पत्नी तहरीम समेत अन्य ने मिलकर प्लाट अहमद खान को बेच दिया। विरोध पर उक्त लोगों ने धमकी दी। इंस्पेक्टर वजीरगंज दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि अब्दुल मुजीब की तहरीर पर रफी खान उनकी पत्नी समेत नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।