GCRG Cricket Club Dominates Unity CC in ML Mishra Memorial Tournament खेल: अथर्व ने जीसीआरजी और दीपेंद्र ने प्लेफिट को दिलाई जीत, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsGCRG Cricket Club Dominates Unity CC in ML Mishra Memorial Tournament

खेल: अथर्व ने जीसीआरजी और दीपेंद्र ने प्लेफिट को दिलाई जीत

Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। मैन ऑफ द मैच अथर्व प्रजापति के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत जीसीआरजी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 5 May 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
खेल: अथर्व ने जीसीआरजी और दीपेंद्र ने प्लेफिट को दिलाई जीत

लखनऊ, संवाददाता। मैन ऑफ द मैच अथर्व प्रजापति के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत जीसीआरजी क्रिकेट क्लब ने द्वितीय एमएल मिश्रा स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में यूनिटी क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से हराया। सार क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मैच में यूनिटी की टीम 27.4 ओवर में 103 रन बना कर बिखर गई। इमरान ने सबसे अधिक 33 रन बनाए। जीसीआरजी की ओर से साहिल राजा सिद्दीकी, ओम राय, मो.एम रजा और जावेद अंसारी ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में जीसीआरजी ने बिना विकेट खोए 109 रन बनाए और जीत दर्ज की। अथर्व प्रजापति ने नाबाद 58 और सुजीत मौर्य ने नाबाद 43 रन बनाए।

मैन ऑफ द मैच दीपेंद्र सिंह की सटीक गेंदबाजी की बदौलत प्लेफिट क्रिकेट क्लब ने लखनऊ व्हाइट्स क्रिकेट क्लब को 50 रनों से हराया। प्लेफिट मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए प्लेफिट क्लब ने सभी विकेट खोकर 118 रन बनाए। जवाब में लखनऊ व्हाइट्स की टीम 68 रनों के योग पर सिमट गई। प्लेफिट की ओर से मो.यूसुफ, दीपेंद्र सिंह और अभिरल वर्मा ने तीन-तीन विकेट चटकाए। अन्य मुकाबलों में नकवी स्पोर्टि्ंग ने क्रिकस्टार्स क्रिकेट क्लब को पांच विकेट, इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने पैंथर्स क्रिकेट अकादमी को 213 रन, लखनऊ क्रिकेटर्स ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम क्लब को 30 रन, जिज्ञासा क्रिकेट क्लब ने ग्रेस क्रिकेट क्लब को चार विकेट, एनडीबीजी क्रिकेट क्लब ने नार्दर्न रेलवे क्रिकेट अकादमी को 133 रन, हिंदुस्तान फायर क्रिकेट क्लब ने अभिजीत सिन्हा क्रिकेट अकादमी को चार विकेट से हरा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।