Grand Palanquin Procession of Baba at Shri Sai Hospital in Lucknow गाजे-बाजे और पुष्पवर्षा के बीच निकला साईं पालकी यात्रा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsGrand Palanquin Procession of Baba at Shri Sai Hospital in Lucknow

गाजे-बाजे और पुष्पवर्षा के बीच निकला साईं पालकी यात्रा

Lucknow News - लखनऊ के श्री सांई हास्पिटल से बाबा की पालकी धूमधाम से निकाली गई। भक्त नाचते-गाते हुए पालकी को कंधे पर लेकर चले। यात्रा में हाथी, घोड़े और रथ शामिल थे। भक्तों ने जगह-जगह आरती उतारी और फूलों की वर्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 23 April 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
गाजे-बाजे और पुष्पवर्षा के बीच निकला साईं पालकी यात्रा

लखनऊ, संवाददाता। कुर्सी रोड, गौराबाग स्थित श्री सांई हास्पिटल से सुबह बाबा की पालकी धूमधाम से निकाली गई। गाजे-बाजे के बीच बाबा के भक्त नाचते -गाते हुए बाबा की पालकी को कंधे पर लेकर निकले। पालकी यात्रा में हाथी, घोड़े और रथ भी शामिल रहे। यात्रा के दौरान भक्तों ने जगह -जगह पालकी को रोक कर आरती उतारी और फूलों की वर्षा की। यात्रा टेढ़ी पुलिया होते हुए वापस हॉस्पिटल पर सम्पन्न हुई। यहां पर बाबा की भव्य आरती और विधि विधान के साथ पूजन किया गया। शाम को रंगारंग झांकी और भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर हॉस्पिटल के एमडी डॉ संदीप कुमार मौर्या समेत बड़ी संख्या में बाबा के भक्त मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।