पीजीआई के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में बेबी फीडिंग रूम स्थापित
Lucknow News - लखनऊ के पीजीआई के पीडियाट्रिक सर्जिकल सुपरस्पेशियलिटी विभाग में रविवार को ओपीडी और वार्ड में बेबी फीडिंग रूम का उदघाटन किया गया। निदेशक डॉ. आरके धीमान ने इसे माताओं और शिशुओं के लिए एक अच्छी पहल...

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता पीजीआई के पीडियाट्रिक सर्जिकल सुपरस्पेशियलिटी विभाग में रविवार को ओपीडी और वार्ड में बेबी फीडिंग रूम (शिशु आहार कक्ष) का उदघाटन हुआ। संस्थान निदेशक डॉ. आरके धीमान ने इस सुविधा का उदघाटन किया। सभी ने बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। निदेशक ने बताया कि डॉ. आंबेडकर की जयंती पर माताओं और शिशुओं के लिए यह अच्छी पहल है। संस्थान के दूसरे विभागों में बेबी फीडिंग रूम स्थापित किए जाएंगे। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रशांत अग्रवाल, पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के प्रमुख प्रो. डॉ. बसंत कुमार, फैकल्टी सदस्य, नर्सिंग स्टाफ, पीजी छात्र और रोगी और उनके तीमारदार मौजूद रहे।
लोहिया विधि विवि में विचारों को समरण किया
लखनऊ। लोहिया विधि विश्वविद्यालय में जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अमरपाल सिंह ने कहा यह अवसर आधुनिक भारत के निर्माण में बाबा साहेब के अतुलनीय योगदान को याद करने और उन्हें नमन करने का है। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर न केवल एक प्रख्यात विधिवेत्ता थे, बल्कि एक दूरदर्शी अर्थशास्त्री, सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष करने वाले योद्धा और भारतीय राजनीतिक इतिहास के सबसे प्रभावशाली व्यक्तित्वों में से एक थे। कुलपति, शिक्षक, छात्र एवं कर्मचारियों ने अम्बेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की और उनके विचारों को स्मरण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।