Infrastructure Development in Priyadarshini Colony 15 36 Crore Fund Approved प्रियदर्शिनी कॉलोनी की सड़कों और नालियों की मरम्मत होगी, सुधरेंगे पार्क, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsInfrastructure Development in Priyadarshini Colony 15 36 Crore Fund Approved

प्रियदर्शिनी कॉलोनी की सड़कों और नालियों की मरम्मत होगी, सुधरेंगे पार्क

Lucknow News - प्रियदर्शिनी कॉलोनी में सड़कों और नालियों की मरम्मत, पार्कों की रंगाई-पुताई और डिवाइडरों की मरम्मत के लिए 15.36 करोड़ की धनराशि मंजूर की गई है। नगर निगम और लखनऊ विकास प्राधिकरण के बीच सहमति बन गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 8 April 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
प्रियदर्शिनी कॉलोनी की सड़कों और नालियों की मरम्मत होगी, सुधरेंगे पार्क

सीतापुर रोड स्थित प्रियदर्शिनी कॉलोनी में सड़कों और नालियों की मरम्मत होगी। पार्कों की मरम्मत और रंग-रोगन कराया जाएगा। वहां झूले लगाए जाएंगे। डिवाइडरों की मरम्मत कराई जाएगी। सीसी रोड का निर्माण कराया जाएगा। इन कार्यों को कराने के लिए नगर निगम को लखनऊ विकास प्राधिकरण 15.36 करोड़ की धनराशि देगा। इस पर सहमति बन गई है। प्रियदर्शिनी कॉलोनी का निर्माण लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कराया था। वर्ष 2008 में एलडीए ने इस कॉलोनी को नगर निगम को हैंडओवर कर दिया। लेकिन, नगर निगम इससे इंकार करता रहा। पिछले महीने 28 तारीख को एलडीए और नगर निगम के बीच हुई बैठक में नगर निगम को इसे हैंडओवर कर दिया गया। अब वहां विकास कार्य कराने के लिए एलडीए ने नगर निगम को उक्त रकम देने पर सहमति दे दी है। कॉलोनी में विकास कार्य कराने की योजना तैयार कर ली है। योजना के तहत कॉलोनी के सेक्टर बी, सी और डी में इसी माह से विकास कार्य शुरू करा दिए जाएंगे। कॉलोनी में सेक्टर ए नहीं है। विकास कार्य शुरू होने से यहां के लोगों को राहत मिलेगी।

सेक्टर बी में कराए जाने वाले कार्य-

सड़क एवं डिवाइडर मरम्मत और रंगाई-पुताई-1.9 करोड़

नाली मरम्मत का कार्य- 1.27 करोड़

आरसीसी नाला निर्माण कार्य (कवरिंग सहित)-3.83 करोड़

फुटपाथ इंटरलॉकिंग सुधार एवं निर्माण कार्य-88.21 लाख

सीसी सड़क का निर्माण कार्य-73.53 लाख

09 पार्कों की मरम्मत एवं रंगाई-पुताई का कार्य-98.69 लाख

सेक्टर सी और डी में कराए जाने वाले कार्य-

सड़क एवं डिवाइडर मरम्मत और रंगाई-पुताई-84.73 लाख

नाली मरम्मत का कार्य- 59.79 लाख

आरसीसी नाला निर्माण कार्य (कवरिंग सहित)-3.30 करोड़

फुटपाथ इंटरलॉकिंग सुधार एवं निर्माण कार्य-32.32 लाख

02 पार्कों की मरम्मत एवं रंगाई-पुताई का कार्य-16 लाख

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।