International Children s Film Festival Emraan Khan and Kunika Sadanand Inspire 12 000 Students बाल फिल्में नैतिक व चारित्रिक गुणों को बढ़ावा देने में कारगर, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsInternational Children s Film Festival Emraan Khan and Kunika Sadanand Inspire 12 000 Students

बाल फिल्में नैतिक व चारित्रिक गुणों को बढ़ावा देने में कारगर

Lucknow News - सीएमएस कानपुर रोड पर आयोजित 14वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में 12,000 छात्रों ने शिक्षात्मक फिल्मों का आनंद लिया। अभिनेता इमरान खान और अभिनेत्री कुनिका सदानंद ने समारोह में भाग लिया। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 9 April 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
बाल फिल्में नैतिक व चारित्रिक गुणों को बढ़ावा देने में कारगर

-सीएमएस में आयोजित बाल फिल्म महोत्सव में अभिनेता इमरान खान एवं अभिनेत्री कुनिका सदानंद से रूबरू हुए छात्र लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

सीएमएस कानपुर रोड पर चले 14वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव के तीसरे दिन बुधवार को विभिन्न विद्यालयों के 12 हजार छात्रों ने शिक्षात्मक बाल फिल्मों का खूब आनन्द उठाया। अभिनेता इमरान खान एवं अभिनेत्री कुनिका सदानंद ने आईसीएफएफ-2025 में पहुंचकर समारोह की भव्यता में चार-चांद लगा दिये। टीवी एवं फिल्म जगत की इन लोकप्रिय हस्तियों से मिलने, बातचीत करने व हाथ मिलाने के लिए छात्रों में होड़ रही। 13 अप्रैल तक चलने वाले बाल फिल्मोत्सव का उद्देश्य भावी पीढ़ी का चरित्र निर्माण एवं सर्वांगीण विकास करना है।

अभिनेता इमरान खान ने कहा कि फिल्म फेस्टिवल से छात्रों और युवा पीढ़ी को बाल फिल्मों के जरिये अच्छाई की राह पर बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। अभिनेत्री कुनिका सदानंद ने कहा कि शिक्षात्मक फिल्में बच्चों के कोमल मस्तिष्क पर सकारात्मक व गहरा प्रभाव डालेंगी। बच्चों अच्छे और महान बनने के विचार पैदा होंगे। फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर आरके सिंह ने बताया कि यह बाल फिल्मोत्सव छात्रों के बीच खूब लोकप्रिय हो रहा है। आईसीएफएफ चौथे दिन गुरुवार को अभिनेत्री शिवांगी बाजपेयी एवं अभिनेता अशोक पुरी व अनिल रस्तोगी बच्चों के उत्साहवर्धन के लिये उपस्थित रहेंगे।

बच्चों ने देखी यह फिल्में

अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में बुधवार को हजारों बच्चों ने देश और विदेशी की दो दर्जन से अधिक बाल फिल्में देखी। इसमें लायन स्पिरिट, बैलेन्स इन एक्शन, कैच मी इफ यू कैन, बियोन्ड द विंडो, फ्लाइंग व्हील्स, डार्कनेस, टेम्बो एण्ड द किंगफिशिर, द मैजिक ऑफ सांता क्लाज, मदरलेस चाइल्ड, बड़े काम की चीज, जन्मदिन का लड्डू, नजरिया, फाइन्डिंग हैप्पीनेस, जिम्मेदारी, डान्सेज विद चिकन्स, द मेजर किड, सबक, माई वंडर ग्रैण्डपा, द डाग एण्ड चाइल्ड, द मिस्टीरियस शेफर्ड, ये किसका जहान, एक खत मैकाले के नाम आदि शामिल हैं। बच्चों ने कहा कि बाल फिल्मों के माध्यम से जीवन मूल्यों की शिक्षा देने का यह तरीका अत्यन्त प्रशंसनीय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।