Investigation Committee Recommends Fire Safety Measures Following Lokbandhu Hospital Blaze सभी अस्पतालों में कराएं फायर सेफ्टी मॉलड्रिलः ब्रजेश, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsInvestigation Committee Recommends Fire Safety Measures Following Lokbandhu Hospital Blaze

सभी अस्पतालों में कराएं फायर सेफ्टी मॉलड्रिलः ब्रजेश

Lucknow News - लोकबंधु अस्पताल में आग लगने के बाद जांच कमेटी ने कई सिफारिशें प्रस्तुत की हैं। डिप्टी सीएम ने प्रमुख सचिव को सभी चिकित्सा इकाइयों में इन सिफारिशों का पालन कराने के निर्देश दिए हैं। सिफारिशों में फायर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 22 May 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
सभी अस्पतालों में कराएं फायर सेफ्टी मॉलड्रिलः ब्रजेश

-लोकबंधु चिकित्सालय में आग लगने की घटना को लेकर जांच कमेटी ने प्रस्तुत कीं सिफारिशें -डिप्टी सीएम ने प्रमुख सचिव को दिए निर्देश, कहा- अस्पतालों में सिफारिशों का कराएं पालन लखनऊ, विशेष संवाददाता लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में आग लगने की घटना के बाद हुई जांच में कमेटी की ओर से कई सिफारिशें प्रस्तुत की गई हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि सिफारिशों का प्रदेश की सभी चिकित्सा इकाइयों में पालन कराए जाने के लिए प्रमुख सचिव को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। पिछले माह 14 अप्रैल को लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में आग लग गई थी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देशानुसार महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया था।

कमेटी ने जांच रिपोर्ट में इस चिकित्सालय समेत प्रदेश की सभी चिकित्सा इकाइयों के लिए अग्निशमन के लिए सिफारिशें प्रस्तुत की हैं। अस्पतालों के ओपन एरिया को फाइबर से न करें कवर सिफारिशों के अनुसार समस्त चिकित्सालयों में फायर फाइटिंग सिस्टम मानकों के अनुरूप स्थापित किए जाएं। भवन से धुआं बाहर निकलने की पर्याप्त व्यवस्था, स्टेयर केस एवं रैम्प पर पॉजिटिव प्रेशराईजेशन और प्राकृतिक वेंटीलेशन होना चाहिए। साथ ही स्टेयर केस एवं रैम्प को चैनल गेट आदि के माध्यम से बंद न किया जाए। सुरक्षित आवागमन के लिए उन्हें अवरोध मुक्त रखा जाए। चिकित्सालय भवनों के ओपन एरिया को फाइबर सीट, टीन शेड आदि से कवर न किया जाए। उक्त स्थान को प्राकृतिक वेंटीलेशन से खुला रखा जाए। फायर अलार्म-स्मोक डिटेक्टर लगाएं सिफारिशों के अनुसार चिकित्सालयों में समय-समय पर फायर मॉक ड्रिल कराया जाए, जिसमें समस्त चिकित्सालय स्टाफ को प्रशिक्षण, मरीजों की सकुशल निकासी तथा अग्निशमन व्यवस्था को सम्मिलित किया जाए। समस्त स्टाफ को फायर फाइटिंग की जानकारी तथा उसके उपयोग एवं चलाने का प्रशिक्षण, चिकित्सालय परिसर में एग्जिट साइन बोर्डों की स्थापना एवं केंद्र सरकार व अग्निशमन विभाग की गाइड लाइन का पालन किया जाए। रोगियों एवं तीमारदारों की निवासी, फायर अलार्म, स्मोक हीट डिटेक्टर्स की स्थापना की जाए। चिकित्सालयों में समय-समय पर फायर सेफ्टी एग्जिट मॉकड्रिल कराए जाए। सिफारिशों के अनुसार बिजली लाइनों को बिछाने के दौरान सावधानी बरतने, प्रत्येक सर्किट का लोड, बिजली सप्लाई के दो स्त्रोत, केबिल एवं तारों में जोड़ नहीं होना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।