Knife Attack Over Food Dispute Youth Seriously Injured in Nigohan पहले पराठा मांगने पर गुस्साए विक्रेता ने युवक का गला रेता, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsKnife Attack Over Food Dispute Youth Seriously Injured in Nigohan

पहले पराठा मांगने पर गुस्साए विक्रेता ने युवक का गला रेता

Lucknow News - - सगे भाइयों के साथ मिल कर की वारदात - खून से लथपथ किसान को

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 5 Feb 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
पहले पराठा मांगने पर गुस्साए विक्रेता ने युवक का गला रेता

निगोहां भगवानुपर मोड़ के पास बुधवार शाम कबाब पराठा खाने को लेकर हुए विवाद में विक्रेता भाइयों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। गले पर वार करने से युवक लहूलुहान हो गया। शोर मचाने पर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। युवक खून से लथपथ होकर गिर पड़ा तो आरोपी सगे भाई भाग निकले। लहूलुहान हालत में युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। भगवानुपर मोड़ के पास बुधवार शाम लालपुर निवासी मुकेश सिंह (29) दोस्त शिवम के साथ कबाब-पराठा खाने के लिए पर पहुंचा। दुकान पर काफी भीड़ थी। आर्डर देने के बाद भी पराठा नहीं मिला। इस पर किसान ने पहले पराठा देने के लिए कहा। इसको लेकर विक्रेता भाइयों ने विवाद शुरू कर दिया। वह युवक को गाली देने लगे। मना करने पर आरोपित विक्रेता ने सगे भाइयों के साथ मिल कर चाकू से युवक पर हमला कर दिया। खून से लथपथ किसान सड़क पर पड़ा रहा। दोस्त के शोर मचाने पर राहगीर मदद के लिए पहुंचे। इसके बाद किसान को सीएचसी में भर्ती कराया गया।

ललकारते हुए चाकू से गले पर किया वार

शिवम के मुताबिक अतुल गिरी के भाइयों ने मुकेश को दबोच लिया। दो लोगों ने मुकेश के हाथ पकड़े। वहीं, अतुल ने चाकू से गला रेत दिया। खून से लथपथ मुकेश गिर पड़ा। दोस्त शिवम मदद के लिए शोर मचाने लगा। भीड़ को आते देख हमलावर भाग गए। गम्भीर हालत में मुकेश को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया।

पहले भी कई बार हुआ विवाद

युवक के दोस्त शिवम का आरोप है कि विक्रेता झगड़ालू प्रवृत्ति के है। पहले भी कई बार ग्राहकों से उसका विवाद हुआ था। यह बात स्थानीय दुकानदारों ने शिवम को बताई। निगोहां थानेदार अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि मुकेश की तहरीर पर अतुल, आशीष और अखिलेश गिरी के खिलाफ जानलेवा हमला करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।