आम सभा भी सचिवालय को-ऑपरेटिव बैंक को क्रेडिट सोसाइटी में बदलने पर सहमत
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। सचिवालय को-ऑपरेटिव बैंक की आम सभा ने भी सचिवालय को-ऑपरेटिव बैंक को

लखनऊ, विशेष संवाददाता सचिवालय को-ऑपरेटिव बैंक की आमसभा ने भी सचिवालय को-ऑपरेटिव बैंक को क्रेडिट सोसाइटी में बदलने पर मंगलवार को सहमति दे दी है। बैठक सचिवालय के तिलक हॉल में हुई थी। इससे पहले बैंक के संचालक मंडल ने 11 मार्च को बैंक को क्रेडिट सोसाइटी में तब्दील करने का फैसला लिया था।
को-ऑपरेटिव बैंक के संचालक मंडल ने आमसभा में साफ किया कि बैंक को क्रेडिट सोसाइटी में तब्दील करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। अगर संचालक मंडल इसका फैसला नहीं लेता तो आरबीआई बैंक की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए बैंक को अन्य बैंक में विलय भी कर सकता था। आम सभा व विशेष सामान्य सभा की बैठक की अध्यक्षता को-ऑपरेटिव बैंक के सभापति अर्जुन देव भारती ने की संचालन बैंक के उपसभापति संजेश यादव ने किया।
आम सभा के मुख्य अतिथि सचिवालय प्रशासन विभाग के विशेष सचिव गौरव वर्मा व विशिष्ट अतिथि सहकारिता विभाग के संयुक्त सचिव ओम प्रकाश पांडेय थे। बैंक के संचालक मंडल ने साफ किया कि जल्द ही सभी औपचारिकताएं पूरी करके क्रेडिट सोसाइटी अपना काम शुरू कर देगी। पहले की तरह सचिवालय कर्मचारियों को आवास ऋण, कार-वाहन ऋण, व्यक्तिगत ऋण आदि ले सकेंगे।
महीने भर में पूरी की जाएंगी औपचारिकताएं
अर्जुन देव भारती ने बताया कि आम सभा से सहमति मिलने के बाद इसके बारे में सहकारिता विभाग और आरबीआई को इसकी सूचना दी जाएगी। इसके बाद बैंक अपने बाईलॉज में बदलाव करेगी और उसके बारे में सहकारिता विभाग को बताया जाएगा। कुछ अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर क्रेडिट सोसाइटी अपना काम शुरू कर देगी। उन्होंने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में महीना भर लग सकता है। अर्जुन देव भारती ने बताया कि बैठक में हर महीने शेयरमनी के एक हजार रुपये देने का सुझाव आया था। हालांकि बाद में तय किया गया कि शेयरमनी एकमुश्त दी जाएगी ताकि उसका इस्तेमाल कर सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।