Mayawati Urges UP and Uttarakhand Governments to Prioritize Action Over Religion सरकार बनाना है तो पांच माह में तैयार कर लें बूथ कमेटियां: मायावती, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMayawati Urges UP and Uttarakhand Governments to Prioritize Action Over Religion

सरकार बनाना है तो पांच माह में तैयार कर लें बूथ कमेटियां: मायावती

Lucknow News - - मायावती ने आकाश को बैठक में नहीं बुलाया - धर्म को कर्म नहीं बल्कि

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 16 April 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
सरकार बनाना है तो पांच माह में तैयार कर लें बूथ कमेटियां: मायावती

-यूपी उत्तराखंड की सरकार कर्म को धर्म बनाकर काम करें: मायावती - मायावती ने आकाश को बैठक में नहीं बुलाया

- धर्म को कर्म नहीं बल्कि कर्म को धर्म मानकर काम करे यूपी सरकार

लखनऊ, विशेष संवाददाता

बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा है कि सरकार बनाना है तो पांच माह में बूथ स्तर तक कमेटियों का गठन कर लें। कांशीराम के समय की तरह जमीन पर संगठन दिखने लगेगा, तो हमें सरकार बनाने से कोई नहीं रोक पाएगा। उन्होंने आकाश आनंद को लेकर भी स्थिति साफ की। कहा, माफी मांगने आया था इसलिए पार्टी में ले तो लिया है, लेकिन अभी जिम्मेदारी नहीं देने जा रही हूं। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि यूपी और उत्तराखंड की सरकारें धर्म को कर्म नहीं बल्कि कर्म को धर्म मानकर काम करें।

मायावती ने उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पार्टी पदाधिकारियों से दो मार्च की बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों की प्रगति रिपोर्ट ली और खामियों को दूर करके लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया। संगठन में निष्क्रियता व लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। यह अच्छी बात है कि पार्टी से जुड़े लोगों ने डा. भीमराव अंबेडकर और कांशीराम के जन्मदिन के मौके पर परिवार के साथ मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था के मामले में भाजपा भी सपा सरकार की तरह है। यह सरकार कुछ क्षेत्र व समूह विशेष के लिए समर्पित है। दलित समाज के वोटों के स्वार्थ की खातिर डा. भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती आदि पर याद करने की होड़ सी लगी रही है, लेकिन उनके अनुयाइयों को प्रताड़ित करने व हत्या आदि की वारदातें साबित करती हैं कि यह सब छलावा है।

ट्रंप के टैरिफ से भारत वैश्विक चुनौतियां का सामना कर रहा

उन्होंने कहा कि ट्रंप के टैरिफ से भारत चारों तरफ से वैश्विक आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है। भाजपा व उनकी सरकारों और नेताओं को वोटों के स्वार्थ की संकीर्ण राजनीति त्याग कर केंद्र सरकार को कंधे से कंधे मिलाकर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यूपी व उत्तराखंड की भाजपा सरकारें धर्म को कर्म के बजाय कर्म को धर्म मान कर काम कर रही है। उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में द्वेष और विभाजन की संकीर्ण राजनीति खत्म होनी चाहिए। लोगों को जोड़ने वाली कर्म ही धर्म की सही संवैधानिक राजनीति के जरिए जन व देशहित में काम करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।