Mayor Conducts Surprise Inspection Revealing Illegal User Charges and Poor Sanitation in Municipal Areas यूजर चार्ज की अवैध वसूली का महापौर ने किया भंडाफोड़, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMayor Conducts Surprise Inspection Revealing Illegal User Charges and Poor Sanitation in Municipal Areas

यूजर चार्ज की अवैध वसूली का महापौर ने किया भंडाफोड़

Lucknow News - शनिवार सुबह महापौर सुषमा खर्कवाल ने नगर निगम की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गंदगी, अवैध कूड़ा वसूली और खुले में मीट बिक्री के मामले सामने आए। एक नारियल पानी विक्रेता ने बताया कि वह हर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 25 May 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
यूजर चार्ज की अवैध वसूली का महापौर ने किया भंडाफोड़

नगर निगम की सफाई व्यवस्था की हकीकत जानने के लिए शनिवार सुबह 6:30 बजे महापौर सुषमा खर्कवाल ने शहर के विभिन्न वार्डों में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जोन-3 और जोन-7 में यूजर चार्ज की अवैध वसूली, गंदगी, अवैध कूड़ा कलेक्शन और खुले में मीट बिक्री जैसे गंभीर मामले सामने आए। इस पर मौके पर ही सख्त कार्रवाई की गई। निरीक्षण के दौरान वायरलेस चौराहे से छन्नीलाल की ओर जा रही सड़क पर लखनऊ स्वच्छता अभियान की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी एक नारियल पानी के ठेले के पास कचरा उठाते हुए देखी गई। पूछताछ में नारियल पानी विक्रेता राम सनेही ने बताया कि वह हर महीने 400 रुपये यूजर चार्ज के रूप में देता है।

इसकी उसे कभी कोई रसीद नहीं दी जाती। जब महापौर ने पूछा कि यह पैसे किसे दिए जाते हैं, तो उसने बताया कि 'आकाश' नामक व्यक्ति यह राशि वसूलता है। मौके पर तत्काल जोन-3 के जेडएसओ को बुलाया गया और आकाश को भी बुलवाया गया। पूछताछ में आकाश ने माना कि वह एलएसए के लिए यूजर चार्ज वसूलता है लेकिन पैसे न तो जमा करता है, न ही रसीद देता है। इस पर महापौर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एलएसए के अधिकारियों को अपने कर्मचारी आकाश के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।