युवक का शव मिला, हत्या का आरोप
Lucknow News - मलिहाबाद में सात दिन से था लापता गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन मलिहाबाद,

मलिहाबाद में सात दिन से था लापता गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन मलिहाबाद, संवाददाता। मलिहाबाद में रेलवे लाइन के किनारे सात दिन से लापता लल्लन उर्फ लल्ला (22) का शुक्रवार को शव मिला। उसका बायां पैर कटा था। परिवार वालों ने प्रेम प्रसंग में हत्या कर शव रेलवे लाइन के किनारे फेंके जाने का आरोप लगाया है। परिवार वालों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घर के पास शव पहुंचने पर प्रदर्शन किया। लल्लन (22) दो मई को माल के लतीफपुर में परिचित की शादी में जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद वह लौटकर नहीं आया।
शुक्रवार को मलिहाबाद रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन के किनारे लल्लन का शव मिलने की सूचना मिली। भाई सूरज का आरोप है कि लल्लन का माल की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले वह माल में रहने वाली एक युवती को लेकर कहीं चला गया था, जिसकी शिकायत माल थाने में युवती के परिवार वालों ने की थी। पुलिस ने युवती को बरामद कर लल्लन पर शांतिभंग की कार्रवाई की थी। इस बात को लेकर युवती के परिवार वाले लल्लन से रंजिश रखते थे। उनका आरोप है कि आरोपितों ने लल्लन की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।