लिवर प्रत्यारोपण के बाद मरीज की मौत
Lucknow News - हिन्दुस्तान फालोअप दो दिन पहले मरीज का हुआ था कैडवरिक लिवर प्रत्यारोपण लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।

हिन्दुस्तान फालोअप दो दिन पहले मरीज का हुआ था कैडवरिक लिवर प्रत्यारोपण
लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।
केजीएमयू में लिवर प्रत्यारोपण के बाद मरीज की मौत हो गई। लिवर की गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज का लिवर प्रत्यारोपण मंगलवार को हुआ है। प्रत्यारोपण के बाद मरीज की तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टरों की टीम ने मरीज को बचाने के प्रयास किए। लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
मोहनलालगंज स्थित धर्मावत खेड़ा निवासी जितेंद्र रावत को लिवर की गंभीर बीमारी थी। मरीज का इलाज गोमतीनगर के निजी अस्पताल में चल रहा था। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद लिवर खराब होने की पुष्टि की। लिवर ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी। परिवारीजनों ने केजीएमयू में लिवर प्रत्यारोपण के लिए संपर्क किया। 21 अप्रैल को केजीएमयू में अंगदान हुआ। डॉक्टरों की तरफ से लिवर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे जितेंद्र के परिवारीजनों के पास फोन पहुंचे। जिसमें कैडवरिक लिवर प्रत्यारोपण की बात कही। परिवारीजन कैडवरिक लिवर प्रत्यारोपण को राजी हो गए। मंगलवार को जितेंद्र का जटिल ऑपरेशन कर किडनी प्रत्यारोपित की गई।
प्रत्यारोपण के कुछ समय तक मरीज की सेहत स्थिर बनी रही। अचानक मरीज की तबीयत बिगड़ गई। मरीज के भाई उमेश का आरोप है कि रक्तस्राव होने लगा। इसके बाद डॉक्टरों ने रक्तस्राव रोकने के लिए ऑपरेशन किया। इस दौरान मरीज की तबीयत बिगड़ गई। इलाज के दौरान मरीज की सांसें थम गईं। प्रवक्ता डॉ. केके सिंह का कहना है कि प्रत्यारोपण व मरीज की सेहत की निगरानी में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। इसके बावजूद मरीज को नहीं बचाया जा सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।