PGI Expands Endocrine Surgery Department with 70 Beds Reducing Patient Wait Times पीजीआई में स्तन और थायराइड कैंसर के अब ज्यादा मरीजों का होगा इलाज , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPGI Expands Endocrine Surgery Department with 70 Beds Reducing Patient Wait Times

पीजीआई में स्तन और थायराइड कैंसर के अब ज्यादा मरीजों का होगा इलाज

Lucknow News - पीजीआई के इंडोक्राइन सर्जरी विभाग ने बेड की संख्या 32 से बढ़ाकर 70 कर दी है। इससे डायबिटीज, स्तन कैंसर और थायराइड के रोगियों को जल्दी भर्ती होने में मदद मिलेगी। रोजाना औसतन 150 रोगी ओपीडी में आते हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 10 April 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
पीजीआई में स्तन और थायराइड कैंसर के अब ज्यादा मरीजों का होगा इलाज

-रोगियों को भर्ती के लिये बेड का इंतजार कम होगा -इंडोक्राइन सर्जरी विभाग ने बढ़ाए 38, अब 70 बेड पर रोगियों की होगी भर्ती

-ओपीडी में औसतन रोज नए और पुराने करीब 150 रोगी दिखाने आते हैं

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

पीजीआई ने इंडोक्राइन और ब्रेस्ट सर्जरी विभाग में 38 बेड और बढ़ा दिये हैं। अब बेडों की संख्या 32 से बढ़ाकर 70 हो गई है। वार्ड में बेड से लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इससे डायबिटीज, स्तन कैंसर, थायराइड व अन्य ग्रंथियों के ट्यूमर वाले ज्यादा रोगियों को इलाज मिलेगा। खासकर स्तन व थायराइड कैंसर रोगियों को भर्ती के लिये बेड का इंतजार कम होगा। संस्थान की स्थापना के बाद पहली बार विभाग में बेड बढ़े हैं।

60 बेड वार्ड में और 10 डे केयर

पीजीआई के इंडोक्राइन सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. गौरव अग्रवाल ने बताया कि संस्थान की स्थापना के समय से 32 बेड पर रोगियों का इलाज हो रहा था। पहले के मुकाबले अब रोगियों की संख्या करीब चार गुना बढ़ गई है। ओपीडी में रोजाना नए और पुराने औसतन 150 रोगी आते हैं। बेड कम होने की वजह से डॉक्टर चाहकर भी स्तन और थायराइड कैंसर के रोगी भर्ती नहीं कर पाते थे। इससे ऑपरेशन में देरी से रोगियों की बीमारी बढ़ जाती थी। अब 70 बेड होने से ज्यादा रोगियों को भर्ती कर उपचार किया जाएगा। संस्थान के जी ब्लॉक के तीसरी मंजिल पर इंडोक्राइन सर्जरी विभाग का नया वार्ड बनाया गया है। इसके ए और बी ब्लॉक में कुल 60 बेड हैं। इसके अलावा कैंसर रोगियों के लिये 10 बेड डे केयर में हैं।

जल्द विभाग को मिलेंगे नए डॉक्टर

इंडोक्राइन और ब्रेस्ट सर्जन डॉ. गौरव अग्रवाल का कहना है कि विभाग में जून तक चार नए डॉक्टर मिल जाएंगे। संस्थान की ओर से डॉक्टरों की भर्ती का विज्ञापन निकाला जा चुका है। भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई। जल्द ही साक्षात्कार शुरू होंगे। मौजूदा समय में विभाग के पास दो मेजर और एक माइनर ऑपरेशन थिएटर है। इसमें रोजाना दर्जन भर छोटे और बड़े ऑपरेशन किये जा रहे हैं। नए डॉक्टर मिलने से विभाग के पास आठ संकाय सदस्य हो जाएंगे। डॉक्टर बढ़ने से रोगियों के उपचार में जल्दी और आसानी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।