ईडी के खिलाफ सपा प्रबुद्ध समाज ने गांधी प्रतिमा पर धरना दिया
Lucknow News - लखनऊ में प्रबुद्ध समाज ने भाजपा सरकार के खिलाफ धरना दिया। अधिवक्ता सभा ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा, जिसमें आरोप लगाया गया कि ईडी का इस्तेमाल करके पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी और अन्य नेताओं को फंसाया...

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता भाजपा राज में प्रबुद्ध वर्ग के उत्पीड़न और साजिशन ईडी को आगे करके फर्जी मुकदमों में फंसाने और जेल भिजवाने के खिलाफ हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर गुरुवार को अधिवक्ता सभा के साथ प्रबुद्ध समाज की ओर से धरना दिया गया और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन देकर कानूनराज के पालन की मांग की गई।
समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर यादव की अगुवाई में समाजवादी लोहिया वाहिनी ने धरना देकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ईडी को आगे करके साजिशन भाजपा सरकार की ओर से पूर्व विधायक चिल्लूपार विनय शंकर तिवारी को जेल भेजा गया। हरीश मिश्रा पर जानलेवा हमला हुआ और उन्हें ही जेल भेज दिया गया। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी दी गई। आदर्श उपाध्याय की थाने में पीटकर हत्या की गई। ज्ञापन में राज्यपाल से मांग की गई है कि प्रबुद्ध समाज का उत्पीड़न बंद किया जाए और झूठे मुकदमों में समाजवादी पार्टी के नेताओ को फंसाने से रोका जाए और अखिलेश यादव को सरेआम करणी सेना द्वारा गोली मारने की धमकी को देखते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।