ऋषभ का फ्लॉप शो, घर में एलएसजी की पहली हार
Lucknow News - लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को घरेलू मैदान पर पंजाब किंग्स ने 8 विकेट से हराया। एलएसजी ने 171 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब ने 177 रन बनाकर जीत हासिल की। प्रभसिमरन सिंह ने 69 रन और श्रेयस अय्यर ने 52...

संजीव पाण्डेय लखनऊ । लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का धमाकेदार शो देखने शहर के भव्य अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पहुंचे क्रिकेट प्रेमिकों को निराश होना पड़ा। आईपीएल के 18वें संस्करण के 13वें मुकाबले में मंगलवार को पंजाब किंग्स ने एलएसजी को उसके घरेलू मैदान पर 8 विकेट से हरा दिया। एलएसजी के 7 विकेट पर 171 रनों के जवाब में पंजाब किंग्स ने 2 विकेट खोकर 177 रन बनाए और जीत दर्ज की। पंजाब के प्रभ सिमरन सिंह (69 रन, 34 गेंद, 9 चौके, 3 छक्के ), कप्तान श्रेयस अय्यर (52 रन, 30 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के) और नेहाल बढेरा (43 रन, 25 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के) ने आतिशी बल्लेबाजी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। श्रेयस और नेहाल पंजाब को जीत दिला कर पवेलियन लौटै। इस मैच में भी एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत का फ्लॉप शो जारी रहा। वह मात्र दो रन के योग पर आउट हो गए। दर्शकों को अन्य बल्लेबाजों से जिस धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, वे भी उस पर खरे नहीं उतर सके।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एलएसजी की शुरुआत खराब रही। एलएसजी के तीन विकेट 35 रन पर गिर गए। कप्तान ऋषभ पंत ने तीसरे मैच में भी प्रशंसकों को निराश किया। निकोलस पूरन (44) और आयुष बडोनी (41) के बाद अब्दुल समद ने आतिशी पारी खेली और 12 गेंदों पर 27 रन बनाए। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट हासिल किए। फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन ने युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी के साथ पारी को संभाला और स्कोर को 89 रन तक पहुंचाया। पूरन 44 रन के निजी योग पर चहल की गेंद पर मिडऑफ पर मैक्सवेल को कैच दे बैठे। आउट होने से पहले उन्होंने 30 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के लगाए। आयुष 41 रन पर आउट हुए। अब्दुल समद ने 27 रन की उपयोगी पारी खेलकर लखनऊ को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब का पहला विकेट 26 रन पर गिरा। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और 10 ओवर में स्कोर 110 रन पहुंचा दिया। प्रभसिमरन के आउट होने के बाद इम्पैक्ट प्लेयर नेहाल वढेरा ने अय्यर के साथ पारी को आगे बढ़ाया। टीम ने 16.2 ओवर में दो विकेट खोकर जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रेयस ने विजयी छक्का लगाने के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। लखनऊ की ओर दिग्वेश राठी ने 30 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
आयुष-बडोनी ने लपका अविश्वसनीय कैच
फॉर्म में खेल रहे प्रभसिमरन सिंह ने धमाकेदार बल्लेबाजी से एलएसजी को परेशान कर दिया। 11वां ओवर फेंकने आए राठी की गेंद पर प्रभसिमरन सिंह ने मिडविकेट पर लंबा शॉट खेला। बाउंड्री लाइन पर मौजूद आयुष बडोनी ने इस शॉट को उछल कर हवा में लपका और भीतर की तरफ मौजूद साथी खिलाड़ी रवि विश्नोई की तरफ उछाला। इस दौरान आयुष तो बाउंड्री के बाहर जा गिरे लेकिन रवि ने कैच लपक कर प्रभ को पवेलियन लौटने को मजबूर कर दिया।
घरेलू मैदान पर भी नहीं चले 27 करोड़ी कप्तान ऋषभ पंत
आईपीएल के इस संस्करण में एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत का फ्लाप शो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। विशाखापट्टनम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वह बिना खाता खोले आउट हो गए थे और टीम को हार का सामना करना पड़ा। दूसरे मैच में हैदरबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऋषभ 15 रन बना कर आउट हुए थे। मंगलवार को इकाना स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ ऋषभ दो रन बनाकर पवेलियन पहुंच गए और टीम को हार का सामना करना पड़ा। वह अपनी खराब फार्म से उबर नहीं पा रहे हैं। पिछले तीन मैचों में ऋषभ का कुल स्कोर 17 रन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।