Rishabh Pant s Impact Player Role as LSG Considers Strategy Change After Loss खेल------ऋषभ इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बनेंगे एलएसजी के संकट मोचक, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsRishabh Pant s Impact Player Role as LSG Considers Strategy Change After Loss

खेल------ऋषभ इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बनेंगे एलएसजी के संकट मोचक

Lucknow News - ऋषभ पंत की फोटो के साथ प्रयोग करे ---------------------- ऋषभ इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 3 April 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
खेल------ऋषभ इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बनेंगे एलएसजी के संकट मोचक

ऋषभ पंत की फोटो के साथ प्रयोग करे ----------------------

ऋषभ इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बनेंगे एलएसजी के संकट मोचक

- इकाना में पंजाब किंग्स से मिली करारी शिकस्त के बाद रणनीति बदलने की तैयारी

- पंत की जगह निकोलस पूरन या एलएसजी के किसी अन्य खिलाड़ी को बनाया जा सकता है कप्तान

- एलएसजी ने अब तक तीन मुकाबले खेले, एक में मिली जीत, दो में करना पड़ा हार का सामना

लखनऊ, संवाददाता।

आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे 27 करोड़ी खिलाड़ी ऋषभ पंत के निराशाजनक प्रदर्शन और टीम की हार को देखते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) टीम प्रबंधन की चिंता गहराती जा रही है। ऐसे में प्रबंधन अब रणनीति बदलने की तैयारी में है। ऐसे में खिलाड़ियों के बेहतर फार्म वापसी के लिए उनकी भूमिका नए सिरे से तय की जा सकती है। इसी के चलते टीम के कप्तान ऋषभ पंत को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतारने की संभावना है। इससे उन पर कप्तानी का बोझ नहीं होगा वह बिना किसी दबाव के धमाकेदार प्रदर्शन कर सकेंगे। उनकी जगह पर बल्लेबाज निकोलस पूरन या किसी अन्य खिलाड़ी को कप्तान बनाये जाने की संभावना है। घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम पर पंजाब किंग्स के हाथों मिली करारी हार के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान पंत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वाायरल हुई। टीम प्रबंधन से जुड़े लोगों के अनुसार टीम के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर दोनों के बीच खासी देर तक चर्चा हुई। ऐसे में यह अंदाजा सहज लगाया जा सकता है कि टीम प्रबंधन आगे के मैचों में रणनीति बदल सकती है। टीम प्रबंधन को यह उम्मीद है कि ऋषभ पंत के इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने पर न केवल उनका प्रदर्शन शानदार होगा बल्कि वह एलएसजी के लिए संकट मोचक की भूमिका निभा सकते हैं।

संजू सैमसन की फिटनेस को देखते हुए राजस्थान ने ऐसा ही पैतरा अपनाया । एलएसजी टीम राजस्थान रॉयल्स वाली रणनीति अपना सकती है। राजस्थान रॉयल्स टीम प्रबंधन ने संजू को केवल बल्लेबाज और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया था। कप्तानी रियान पराग को सौंप दी। इसी तरह से एलएसजी भी पंत का प्रयोग करना चाहेगी जो टीम के लिए फायदेमंद होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।