आरटीओ दफ्तर में घूम रहे दलाल, सीसी फुटेज में नजर आने पर मुकदमा दर्ज
Lucknow News - आरटीओ कार्यालय में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए थे। डीएम द्वारा छापे में एक दलाल पकड़ा गया था। सीसी फुटेज के आधार पर 30 संदिग्धों की पहचान हुई है, जो ड्राइविंग लाइसेंस और...

आरटीओ कार्यालय में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक है। डीएम विशाख.जी ने भी कुछ वक्त पूर्व छापा मार कर एक दलाल को पकड़वाया था। इसके साथ ही कार्यालय में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। इस क्रम में आरटीओ के संभागीय निरीक्षक ने सरोजनीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें सीसी फुटेज के आधार पर तीस व्यक्तियों के कार्यालय परिसर में दाखिल होने की बात कही है। फुटेज में दिखे संदिग्ध हैं दलाल
संभागीय अधिकारी की तरफ से दी गई तहरीर मे 30 लोगों का जिक्र किया गया है। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर राजदेव प्रजापति के मुताबिक आरोपितों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, आरटीओ के आरआई ने पुलिस को बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य कामों के लिए आने वाले लोगों को फुटेज में नजर आ रहे व्यक्ति बहला कर बाहर ले जाते हैं। दावा है कि फुटेज में दिखे तीस लोग दलाल और उनके एजेंट हैं।
चेतावनी के बाद भी प्रवेश जारी
सात मार्च को जिलाधिकारी ने आरटीओ दफ्तर का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान कई दलाल कार्यालय में घूमते हुए मिले। डीएम के आने से हड़कंप मचने पर दलाल भाग गए थे। जिन्हें चिह्नित करने के निर्देश दिए गए थे। संभागीय इंस्पेक्टर अमरदीप अवस्थी ने बताया कि फुटेज की मदद से चिह्नित हुए लोगों की सूची पुलिस को सौंपी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।