Massive Crowds at Kera and Paudi Temples for Water Offering Rituals मां भगवती केरा एवं पाउड़ी मंदिर में जलाभिषेक को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsMassive Crowds at Kera and Paudi Temples for Water Offering Rituals

मां भगवती केरा एवं पाउड़ी मंदिर में जलाभिषेक को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

चक्रधरपुर के केरा और पाउड़ी मंदिर में रविवार को जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। केरा मंदिर में सुबह से शाम तक भक्तों ने जलाभिषेक किया और मन्नत मांगी। पाउड़ी मंदिर में भी मेलू पूजा का आयोजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSun, 13 April 2025 12:02 PM
share Share
Follow Us on
मां भगवती केरा एवं पाउड़ी मंदिर में जलाभिषेक को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

चक्रधरपुर।सिंहभूम की प्रसिद्ध मां भगवती केरा मंदिर तथा चक्रधरपुर के पाउड़ी मंदिर में रविवार को जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। केरा मंदिर में रविवार की भोर चार बजे से पूजा अर्चना शुरु हुई। मंदिर का कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं की कतार लगना शुरु हो गया। केरा मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक जलाभिषेक के लिए भारी भीड़ उमड़ी रही। खासकर दोपहर में केरा मंदिर से ब्राह्मणी नदी में दो कतार में लगकर श्रद्धालुओं ने मां केरा का जलाभिषेक किया। भक्तों ने मंदिर पहुंचकर माता भगवती का दर्शन किया एवं जलाभिषेक कर अपनी मन्नत मांगी। वहीं कुछ भक्तों की मनोकामना पूरी होने पर भी माता के दरबार पहुंचकर जलाभिषेक किया। वहीं केरा मंदिर परिसर में भव्य मेला का आयोजन किया गया हैं। जहां मेला में प्रसाद से लेकर खानपान की दुकानें, झूला, खिलौने की दुकानें सजी हुई हैं। इधर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए केरा मंदिर संचालन समिति एवं मेला संचालन समिति द्वारा मंदिर परिसर में बेरिकेटिंग किया गया हैं। साथ ही कई जगहों पर पेयजल की भी व्यवस्था की गई हैं। इधर चक्रधरपुर शहर के पुरानीबस्ती संजय नदी तट पर अवस्थित मां पाउड़ी मंदिर में रविवार को मेलू पूजा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मां को जल चढ़ाने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। अहले सुबह से ही श्रद्धालु स्नान कर मां के चरणों में जल चढ़ाने के लिए कतार में खड़े रहे। श्रद्धालुओं ने मां पाउड़ी को जलाभिषेक कर सुख-शांति एवं समृद्धि की कमाना की। मंदिर के पुजारी चेमटा नायक ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 13 अप्रैल को मंदिर में मेलु पूजा की जाती है। इस पूजा में मां के सैकड़ों भक्त दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचते हैं और नदी में स्नान कर मां पाउड़ी को जलाभिषेक करते हैं।

केरा व पाउड़ी मंदिर में आज आग एवं काटों पर चलेंगे भक्त :

सोमवार को कालिका घट निकलने के बाद दोपहर भोक्ता केरा मंदिर तथा पाउड़ी मंदिर में आग एवं काटों पर चलेंगे। इसे देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। इस मेला में पश्चिमी बंगाल, बिहार, ओड़िया, झारखंड के विभिन्न इलाकों से श्रद्धालु केरा मंदिर पहुंचते हैं।

रात्रि में हुआ छऊ नृत्य का आयोजन:

केरा राजबाड़ी में बुधवार की देर रात्रि छऊ नृत्य का आयोजन किया गया। छऊ नृत्य देखने के लिए आसपास के इलाकों से काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। वहीं गुरुवार की रात्रि में मां केरा मंदिर परिसर तथा पाउड़ी मंदिर परिसर में भी छऊ नृत्य का आयोजन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।