Special Task Force Arrests Fraudster for Rs 4 Crore Scam Linked to FCI Tender टेंडर दिलाने का दावा कर चार करोड़ हड़पे, गिरफ्तार , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSpecial Task Force Arrests Fraudster for Rs 4 Crore Scam Linked to FCI Tender

टेंडर दिलाने का दावा कर चार करोड़ हड़पे, गिरफ्तार

Lucknow News - -दिल्ली निवासी आरोपी ने एफसीआई में टेंडर दिलाने का किया था दावा, लखनऊ के व्यापारी से की ठगी, महाराष्ट्र में भी कर चुका वारदात

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 26 April 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
टेंडर दिलाने का दावा कर चार करोड़ हड़पे, गिरफ्तार

स्पेशल टास्ट फोर्स ने शनिवार को गोमतीनगर से एक ठग को गिरफ्तार किया। आरोपित ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) से 140 करोड़ का टेंडर दिलाने का झांसा देकर व्यापारी से चार करोड़ रुपये ऐंठे थे। इंटर पास आरोपित ठगी की वारदात में महाराष्ट्र के ठाणे से भी जेल जा चुका है। एएसपी एटीएफ विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली पूर्वी कैलाश निवासी अरविंद चौहान उर्फ सागर खंडेलवाल उर्फ नजाहिर हुसैन को गोमतीनगर पुलिस ने मार्डन स्कूल के पास से पकड़ा। उससे अरविंद चौहान और सागर खंडेलवाल के नाम से आधार कार्ड, बैंक ड्राफ्ट, नजाहिर हुसैन के नाम से बना निर्वाचन पहचान पत्र, दो मोबाइल फोन, एफसीआई टेंडर के संबंध में तैनात किए गए जाली लेटर मिले हैं। एएसपी के मुताबिक विरामखंड निवासी सैय्यद रफत मुईन ने एफसीआई से 140 करोड़ रुपये का टेंडर दिलाने का दावा कर चार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित ने बताया कि अरविंद चौहान उर्फ सागर खंडेलवाल के साथ अभिषेक ठाकुर, विशाल गर्ग, अभिषेक जैन और प्रकाश भी धोखाधड़ी में शामिल हैं।

हर डील के बाद बदल लेता है पहचान

आरोपित अरविंद चौहान का सही नाम नजाहिर हुसैन है। वह मूल रूप से बरेली नवाबगंज का है। नजाहिर गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर सरकारी टेंडर दिलाने का झांसा देता है। नजाहिर के मुताबिक उसने कई आधार और वोटर आईडी कार्ड बनवा रखे हैं, जिन्हें वह मुलाकात के वक्त भरोसा हासिल करने के लिए दिखाता है। आरोपित ने रफत से कहा था कि एफसीआई की तरफ से निकाले गए टेंडर में यूपी के साथ हरियाणा में भी काम करना होगा। पूछताछ में पता चला कि वर्ष 2023 में आरोपित ने महाराष्ट्र के ठाणे में टेंडर दिलाने का झांसा देकर करीब 40 लाख रुपये हड़पे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।