दीप महायज्ञ में सुनाया मनुष्यों की दुर्दशा के उद्धार का वृतांत
Lucknow News - लखनऊ के आलमबाग में शीतला धाम मंदिर में गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा प्रज्ञा पुराण कथा और दीप महायज्ञ का आयोजन हुआ। कथा वाचिका निष्ठा रस्तोगी ने मनुष्यों की दुर्दशा और भगवान विष्णु के अवतार के बारे में...

लखनऊ, संवाददाता। आलमबाग में विराट नगर स्थित शीतला धाम मंदिर प्रांगण में गायत्री परिवार ट्रस्ट व गायत्री प्रज्ञापीठ की ओर से आयोजित प्रज्ञा पुराण की कथा और दीप महायज्ञ के दूसरे दिन शनिवार को कथा वाचिका ने संसार में मनुष्यों की दुर्दशा के उद्धार का वृतांत सुनाया। युगऋषि पं श्रीराम शर्मा, माता भगवती देवी के संरक्षण में आयोजित समारोह में कथा वाचिका निष्ठा रस्तोगी ने कहा कि देवर्षि नारद ने भगवान विष्णु को मनुष्यों की दुर्दशा बताई और उनके उद्धार के लिए पुनः अवतार लेने की प्रार्थना की। इसपर भगवान विष्णु ने कहा कि आज असुर मनुष्यों के विकृत चिंतन के रूप में उनके मन में सूक्ष्म रूप में है, इसलिए पूर्व की तरह किसी स्थूल शरीर के रूप में अवतार लेने से प्रयोजन सिद्ध नहीं होगा। कथा वाचिका ने लोगों को गायत्री मंत्र जाप कर उसे जीवन में उतारने पर जोर दिया। कार्यक्रम में पुजारी वेदप्रकाश शुक्ल, सेवादार अनूप मिश्र सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।