सुल्तानपुर-लोकमान्य टर्मिनल के बीच समर स्पेशल पांच मई से
Lucknow News - लखनऊ। यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए सुल्तानपुर और लोकमान्य टर्मिनल के बीच 5 मई से समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन 15 जुलाई तक चलेगी और लखनऊ स्टेशन पर रुकने के साथ-साथ कई अन्य स्टेशनों पर भी...

लखनऊ। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सुल्तानपुर और लोकमान्य टर्मिनल के बीच पांच मई से समर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इसका लखनऊ स्टेशन पर स्टॉपेज रहेगा। यह ट्रेन 15 जुलाई तक चलाई जाएगी। • गाड़ी संख्या 04212/04211 (अप-डाउन) सुल्तानपुर – लोकमान्य तिलक टर्मिनल – सुल्तानपुर एक्सप्रेस ट्रेन दोनों दिशाओं में 11-11 फेरे लगाएगी। यात्रा के दौरान इस गाड़ी का ठहराव लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, बीना, रानी कमलापति (भोपाल), इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, कल्याण एवं ठाणे स्टेशनों पर होगा। यह ट्रेन सुल्तानपुर से 05 मई से 14 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रातः 04:00 बजे सुल्तानपुर से चल कर अगले दिन दोपहर 02:00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी ) पहुंचेगी। इस ट्रेन का लखनऊ स्टेशन पर आगमन सुबह 06:20 बजे एवं प्रस्थान 06:30 बजे होगा। वापसी में यही गाड़ी संख्या 04211 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 06 मई से 15 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी। यह ट्रेन शाम 04:35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चल कर अगले दिन रात 11:00 बजे सुल्तानपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का लखनऊ स्टेशन पर आगमन रात्रि 20:50 बजे एवं प्रस्थान 21:00 बजे रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।